जेल में हुआ इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को प्यार, फिर अपनी ही वकील से रचा ली शादी, पढ़िए दिलचस्प लव-स्टोरी

Published - 09 Feb 2022, 10:18 AM

mohmmad aamir

आज हम आपको उस पाकिस्तान के तेज गेंदबाज की लव स्टोरी बताने जा रहे हैं जिनका नाम साल 2010 में मैच फ़िक्सिंग में आया था। और फिर इन्हें जेल भी जाना पड़ा था। जब यह जेल में तो ये अपनी वकील से ही प्यार कर बैठे। हम बात कर रहे है Pakistan के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की। आमिर को अपनी वकील नर्जिस खान से जेल में ही प्यार हो गया। आइए हम आपको मोहम्मद आमिर की लव स्टोरी बताते हैं।

आमिर को क्यों जाना पड़ा था जेल

pakistan

ये उन दिनों की बात है जब अगस्त 2010 में लॉर्ड्‍स क्रिकेट टेस्ट में तीन क्रिकेटरों ने सट्‍टेबाज मजहर माजिद के साथ मिलकर स्पॉट फिक्सिंग की थी। तब 'न्यूज ऑफ वर्ल्ड' के रिपोर्टर ने इस पर स्टिंग ऑपरेशन ने किया था। इस पूरे मामले में स्पॉट फ़िक्सिंग की सभी बातें कैमरे में क़ैद हो गयी थी।

मैच के एक दिन पहले एक-एक नो बॉल कब फेंकी जाएगी। इसके लिए आरोपी क्रिकेटरों ने मोटी रकम ली थी। इस टेस्ट मैच में कप्तान सलामान बट्ट के इशारे पर मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर ने क्रमश: एक और दो नो बॉल फेंकी थी। इसके जवाब में आमिर को जेल जाना पड़ा था।

जेल में वकील से हुआ प्यार

pakistan

जब मोहम्मद आमिर जेल गए, तब उनका केस Pakistan मूल की ब्रिटिश नागरिक नर्जिस खान लड़ रहीं थी। उस समय आमिर की उम्र मात्र 18 वर्ष थी। इसी बीच आमिर और नर्जिस के बीच की नज़दीकियाँ बड़ने लगी और बहुत जल्द इन दोनों की नज़दीकियाँ प्यार में बदल गई।

मैच फ़िक्सिंग के केस में फंसने के बाद उन्हें पाँच साल के लिए बैन कर दिया गया। इसके बाद साल 2016 में सितम्बर में मोहम्मद आमिर और नर्जिस खान की शादी हुई। उनकी दो बेटियां भी हैं, मिनसा आमिर और जोया अमीर

क्या IPL खेलने की तैयारी कर रहे हैं मोहम्मद आमिर?

pakistan

साल 2016 में मोहम्मद आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर वापसी की। मोहम्मद आमिर ने 2020 में Pakistan क्रिकेट में आंतरिक राजनीति की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इन दिनों आमिर बहुत चर्चा में हैं, उनका कहना है कि उनके पास यूके कार्ड है। आपको बता दें कि, आमिर की पत्नी नर्जिस खान ब्रिटिस नागरिक हैं ।खबरें हैं कि मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिक बनकर आईपीएल खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

Tagged:

Mohammad Aamir Pakistan player
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर