बड़ी खबर: Jay Shah ने ICC में कुर्सी संभालते ही पाकिस्तान से छीन की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, इन 3 देशों में हो सकता है टूर्नामेंट

Published - 09 Oct 2024, 04:14 PM

Jay Shah-

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड यानी आईसीसी से जुड़ चुके हैं। उन्हें 27 अगस्त 2024 को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया गया। 1 दिसंबर से जय शाह आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालने वाले हैं। लेकिन इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छीनी जा सकती है। आईसीसी इसके लिए तीन स्थानों का चयन करने का निर्णय ले रहा है।

Jay Shah के ICC चैयरमेन बनते ही पाकिस्तान को लगा झटका

Jay Shah के ICC चैयरमेन बनते ही पाकिस्तान को लगा झटका

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज से पहले इसकी मेजबानी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट होस्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के इसके लिए पड़ोसी मुल्क जाने की संभावना लगभग न के बराबर है। इस कड़ी में एक बड़ा अपडेट मिल है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईसीसी पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी छिन सकता है। हालांकि, अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इस देश में हो सकता है आयोजन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इस देश में हो सकता है आयोजन

स्पोर्ट्स तक (Sports Tak) के हवाले से आई रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूरे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है। खबर है कि दुबई या श्रीलंका को इसकी मेजबानी सौंपी जा सकती है। हालांकि, मौजूदा समय मे आईसीसी के पास टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तीन विकल्प उपलब्ध हैं। सबसे पहले, पूरी चैम्पियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जानी चाहिए। दूसरा, ये हाइब्रिड मॉडल में खेला जाए। तीसरा और आखिरी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नए वेन्यू का चयन किया जाएगा।

पाकिस्तान ने जीता था आखिरी खिताब

गौरतलब है कि नवंबर के अंत तक आईसीसी यह स्पष्ट कर देगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कहां खेली जाएगी। बता दें कि भारत सरकार ने अब तक अपनी टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। ऐसे में इसकी मेजबानी को लेकर कई सारी अटकलें लगाई जा रही है। याद दिला दें कि लगभग सात सालों के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला गया था, जिसे पाकिस्तान ने अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: भारत को नहीं है Jasprit Bumrah की जरूरत, 1 ओवर में 3 विकेट लेने वाला जगह लेने को तैयार

यह भी पढ़ें Gautam Gambhir के दोहरे चरित्र की खुली पोल, पहले T20 से इस खिलाड़ी को बाहर कर खुद अपनी करवाई बेइज्जती

Tagged:

icc jay shah Champions trophy 2025 Champions Trophy