एशिया कप फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान की टीम ने लिया बड़ा फैसला, बाबर आजम की करवाई टी20 टीम में वापसी

Published - 28 Sep 2025, 01:51 PM | Updated - 28 Sep 2025, 11:35 PM

Babar Azam

Babar Azam: यूएई में इस वक्त एशिया कप खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीम का आमना सामना आज होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि काफी गहमागहमी इस मुकाबले में देखने मिल सकती है।

एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले पाकिस्तान की टीम ने एक बड़ा फैसला किया है। टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की टीम में वापसी करवा दी है। चलिए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं।

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेलना है एशिया कप का फाइनल

पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 का फाइनल खेलना है। लीग स्टेज में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान की टीम का आत्मविश्वास इस बड़े फाइनल मुकाबले से पहले काफी नीचे है। लेकिन इस फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम ने एक बड़ा फैसला करते हुए दिग्गज खिलाड़ी की वापसी टीम में करवा दी है।

भारत के खिलाफ होने वाले बड़े फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम (Babar Azam) की वापसी हो सकती है। बाबर लंबे समय से पाकिस्तान की टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें एशिया कप की टीम में भी जगह नहीं मिली थी लेकिन अब उनकी वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही आई बुरी खबर, सेलेक्टर ने इस वजह से दे दिया इस्तीफा

एशिया कप फाइनल से पहले Babar Azam की होगी टीम में वापसी

भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच आज दुबई के मैदान पर एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। उससे पहले खबर आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज में बाबर आजम (Babar Azam) का कमबैक हो सकता है।

एशिया कप में भारत के खिलाफ लगातार दो मुकाबले में हुई हार के बाद बाबर आजम (Babar Azam) को टीम में शामिल करने के लिए पीसीबी ने दुबई भी भेज दिया था। लेकिन आयोजकों ने इस बात से इनकार कर दिया कि फिलहाल टीम में कोई भी बदलाव नहीं हो सकता है जब तक की कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो।

सेलेक्टर्स की वजह से एशिया कप में शामिल नहीं हो सके बाबर आजम

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान की टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए शामिल करने का प्लान था। लेकिन आयोजकों के नियम की वजह से ऐसा नहीं हो सका।

एशिया कप 2025 को आयोजित करने वाले आयोजकों ने पीसीबी को इस नियम के बारे में बताया कि कोई भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के स्क्वाड में तब तक शामिल नहीं हो सकता जब तक की टीम का कोई मौजूदा खिलाड़ी चोटिल ना हो. इसी वजह से बाबर आजम (Babar Azam) टीम में शामिल नहीं हो सके।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो सकती है वापसी

पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही आखिरी बार T20 मुकाबले में खेलने का मौका मिल सका था। उसके बाद उन्हें यूएई, अफगानिस्तान, पाकिस्तान के बीच खेली गई ट्राई सीरीज और फिर एशिया कप दोनों टीमों से ड्रॉप कर दिया गया था।

लेकिन अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी होने वाली T20 सीरीज में बाबर को पाकिस्तान की टीम में चुना जा सकता है। भारत के खिलाफ लगातार दो मुकाबले एशिया कप में हारने के बाद इस तरह के फैसले लिए जाने की बात हो रही है।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही आई बुरी खबर, सेलेक्टर ने इस वजह से दे दिया इस्तीफा

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam cricket news Asia Cup 2025 SA vs Pak South Africa vs Pakistan

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन T20 क्रिकेट में बाबर आजम ने बनाए हैं।

बाबर आजम ने आखिरी T20 मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।