Asia Cup 2023: एशिया कप का आयोजन कहां होगा. भारतीय टीम पाकिस्तान की जगह किस देश में इस टूर्नामेंट के अपने मैच खेलेगी इन सवालों पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है हालांकि इसी बीच एशिया कप 2023 के क्वालिफायर मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. इस ऐलान से एशिया में एक क्रिकेट नेशन के रुप में उभर रहे देश को बड़ा लाभ होने वाला है.
इस देश में खेले जाएंगे क्वालिफायर मुकाबले
एशिया के सबसे छोटे देशों में शुमार और बतौर क्रिकेट नेशन उभर रहे नेपाल में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे. एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा लिया गया ये फैसला नेपाल क्रिकेट को काफी बढ़ावा देगा. क्वालिफायर मुकाबले एक तरफ नेपाल में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को बढ़ावा देंगे वहीं नेपाल के क्रिकेट फैंस के लिए भी ये एक सुनहरा मौका होगा अंतराष्ट्रीय मैचों को करीब से देखने का.
ये रहा शेड्यूल
क्वालिफायर मुकाबले 18 अप्रैल से 1 मई के बीच खेले जाएंगे. 1 मई को फाइनल खेला जाएगा. फाइनल के लिए 2 मई का दिन भी सुरक्षित रखा गया है. क्वालिफायर मुकाबलों में एशियन क्रिकेट काउंसील से संबंद्ध 10 टीमें हिस्सा लेगी. 10 टीमों को 2 ग्रुप में (5-5) बांटा गया है. इसमें से कोई 1 टीम, जो फाइनल जीतेगी उसे एशिया कप 2023 में भाग लेने का मौका मिलेगा.
10 Associate nations will battle it out for the title and the winner will directly qualify for the Men’s Asia Cup 2023.#ACCMensPremierCup #ACC pic.twitter.com/kSwGTRMwAW
— Associate Cricket (@AssociateCric) March 23, 2023
एशिया कप 2023 दो जगहों पर होगा आयोजित
बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को एक प्रस्ताव दिया है जिसके मुताबिक पाकिस्तान एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन करेगा लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत के जो मैच होंगे वो किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे. पीसीबी द्वारा दिए इस प्रस्ताव पर एशियन क्रिकेट काउंसिल की मुहर लगनी लगभग तय है. ऐसा होता है तो ये पहली बार होगा जब एशिया कप का आयोजक तो एक ही ( पाकिस्तान) होगा लेकिन आयोजन स्थल दो होंगे.
बता दें कि एशिया कप के लिए भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान पहले से ही क्वालिफाई हैं. क्वालिफिकेशन राउंड जीतने वाली एक टीम इनके साथ और जुड़ेगी. श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब जीता था.