मुसीबत में फंसा पाकिस्तान, टीम की इस हरकत ने भड़काया ICC का गुस्सा, झेलना पड़ सकता है इतने साल का बैन
Published - 19 Sep 2025, 06:48 PM | Updated - 19 Sep 2025, 11:37 PM

Pakistan : पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर अपनी गलत हरकतों के कारण मुसीबतों में फंसता जा रहा है और इस बार तो उसने आईसीसी का भी गुस्सा भड़का दिया है। खबरों के अनुसार, आईसीसी अब पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है और यदि आईसीसी ने कार्रवाई की तो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कई साल का प्रतिबंध भी झेलना पड़ सकता है। पाकिस्तान की घटिया हरकत ने पूरे क्रिकेट जगत में उसकी इज्जत की हवा निकाल दी है।
Pakistan की इस हरकत ने भड़काया ICC का गुस्सा
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान (Pakistan) ने एक ऐसी हरकत कर दी है जिससे आईसीसी का गुस्सा भड़क गया है। एशिया कप के दौरान अपनी गलत हरकतों को सही साबित करने की कोशिश में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) खुद को और भी मुश्किल में डाल बैठा है। दरअसल, भारत के खिलाफ मैच के बाद हाथ मिलाने के विवाद में पाकिस्तानी टीम मैच रेफरी एंडी पाईक्राफ्ट के पीछे पड़ गए।
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 18, 2025
ICC is likely to take action against Pakistan for multiple rule violations prior to their Asia Cup match against UAE!
According to reports, PCB has received an email from ICC CEO Sanjog Gupta, detailing Pakistan's violations, including filming in restricted… pic.twitter.com/S3ykHO5sf3
इस विवाद के बाद पाकिस्तान ने यह दिखाने की कोशिश की कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टीम से माफी मांग ली है। इसे साबित करने के लिए पीसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें रेफरी, पाकिस्तान के कप्तान, कोच और मैनेजर के बीच एक मीटिंग दिखाई गई। हालांकि, असली बात यह है कि यह वीडियो प्लेयर एंड मैच ऑफिशियल्स एरिया (पीएमओए) के अंदर रिकॉर्ड किया गया था, जो एक बेहद प्रतिबंधित क्षेत्र है जहाम मीडिया और रिकॉर्डिंग डिवाइस का इस्तेमाल सख्त मना है।
पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर मोबाइल फोन लेकर पाइक्रॉफ्ट के कमरे में घुस गए, बातचीत रिकॉर्ड की, ऑडियो म्यूट किया और उसे ऑनलाइन प्रसारित कर दिया, यह दावा करते हुए कि रेफरी ने गलती मान ली है।
पीसीबी की हरकत पर नाराज आईसीसी
आईसीसी ने इसे हल्के में नहीं लिया। सीईओ सम्यक गुप्ता पहले ही पीसीबी को पत्र लिखकर नियमों के उल्लंघन और संवेदनशील क्षेत्रों के दुरुपयोग पर सवाल उठा चुके हैं। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना सहमति के पीएमओए के अंदर बातचीत रिकॉर्ड करना प्रोटोकॉल का एक बड़ा उल्लंघन है। हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) को मौजूदा एशिया कप में भाग लेने से रोके जाने की संभावना कम है लेकिन अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
आईसीसी की अनुशासन समिति अब इस घटना की समीक्षा कर रही है और सजा तय करेगी। पाकिस्तान के लिए, इससे बुरा समय और क्या हो सकता है कि उन्हें 21 सितंबर को सुपर 4 में फिर भारत से खेलना है।
Pakistan को झेलना पड़ सकता है इतने साल का बैन
पाकिस्तान की इस गलती के कारण उसे लम्बे समय का बैन झेलना पड़ सकता है। अगर आईसीसी सख्त उदाहरण पेश करने का फैसला करता है, तो पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अस्थायी रूप से बैन किए जाने का खतरा है। वहीं, अगर आईसीसी फंड में कटौती करता है तो इससे पीसीबी को ज्यादा झटका लगेगा क्योंकि पाकिस्तान बोर्ड के वार्षिक बजट का लगभग 50 फीसदी आईसीसी के फंड से आता है।
ये भी पढ़ें- भारत-ओमान का मैच शुरू होने से पहले आई बुरी खबर, ये खूंखार बल्लेबाज सभी मैचों से हुआ बाहर
Tagged:
team india PCB Pakistan Cricket Team icc pakistan