World Cup 2023: भारत में खेला जा रहा विश्व कप 2023 (World Cup 2023) धीरे धीरे अपने अंत की ओर बड़ रहा है. टॉप-4 के लिए मंच सज चुका है. टीम इंडिया समेत 3 टीम क्वालीफाई कर चुकी है. फिलहाल अभी एक टीम की तलाश जारी है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में किसे मिलेगी टॉप-4 में एंट्री? इस पर कुछ भी कहना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगा?
क्योंकि इन तीनों टीमों के 1-1 मैच बाकी है. जिसके बाद तस्वीर आइने की तरह बिल्कुल साफ हो जाएगी. अगर अफगानिस्तान अपना अगला मुकाबला जीत जाती है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकती है?
World Cup 2023 के सेमीफाइनल से हो सकता है बाहर पाक
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऐसे मोड़ पर खड़ी है. जहां उसके पास खोने के लिए कुछ नहीं और पाने के लिए पूरा जहां पड़ा है. जी हां, एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान बिना फाइट किए सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. मगर इस टीम की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं.
पाकिस्तान इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है. उन्हें पाकिस्तान को इग्लैंड के साथ अपना आखिरी और अंतिम मुकाबला खेलाना है. अगर सेमीफाइनल मुकाबले में जाना है तो इंग्लैंड को बड़े मार्जन से हाराना होगा. हारने पर उनकी कराची एयरपोर्ट की टिकट कट जाएगी.
अफगानिस्तान को ऐसे मिल सकती है एंट्री
अफगानिस्तान की टीम को भले ही ऑस्ट्रेलिया से हार मिली हो. मगर यह टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल की दौड़ में अभी बनी हुई. अफगानिस्तान का भी एक मैच बाकी है. इस मुकाबले को जीतकर अफगानिस्तान सेमीफाइनल के ताले खोलकर टॉप-4 में प्रवेश कर सकती है.
टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल पर छठे स्थान पर 8 अंक के साथ मौजूद है. अफगानिस्तान को अपना आखिरी मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है अगर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान अपने आखिरी मुकाबले में हार जाती है तो यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच सककी है. अगर ऐसा होता है तो यह अफगानिस्तान के लिए किसी करिश्में से कम नहीं होगा.