ASIA CUP फाइनल को ही बॉयकॉट कर रहा पाकिस्तान, इस वजह से PCB उठा रहा बड़ा कदम
Published - 27 Sep 2025, 05:20 PM | Updated - 27 Sep 2025, 05:25 PM

Table of Contents
Pakistan: एशिया कप 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान ने बांग्लादेश और श्रीलंका को सुपर-4 में हराकर भारत के खिलाफ फाइनल का टिकट अपने नाम किया है।
लेकिन इसी बीच पाकिस्तान (Pakistan) एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले को बॉयकॉट कर सकता है। आखिर इसके पीछे की क्या वजह है, क्यों पाकिस्तान ऐसा करने पर मजबूर हो रहा है हम आपको विस्तार से बताते हैं।
एशिया कप के फाइनल मुकाबले का बॉयकॉट करेगा Pakistan?
एशिया कप 2025 जब से शुरू हुआ है तब से विवादों में पड़ता नजर आ रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच जब 14 सितंबर को मुकाबला हुआ था तब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाड़ियों से हैंडशेक तक नहीं किया और यही से पूरा विवाद बढ़ गया।
भारत के खिलाफ खेले गए उसे मैच के बाद पाकिस्तान लगातार एशिया कप को बॉयकॉट करने की धमकी दे रहा था। यूएई के खिलाफ भी पाकिस्तान ने जो मुकाबला खेला था वह एक घंटा देरी से शुरू हुआ था, क्योंकि उस मुकाबले में पाकिस्तान यह मांग कर रहा था कि अगर यूएई के खिलाफ मुकाबले में मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट रेफरी रहेंगे तो इस मुकाबले में उनकी टीम नहीं खेलेगी।
हारिस रउफ के ऊपर हुई कार्यवाही से नाराज Pakistan
भारत के खिलाफ 21 सितंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हारिस रउफ काफी ज्यादा आक्रामक अंदाज में नजर आए थे। उन्होंने कुछ इस तरह से एक्शन किए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से उनकी शिकायत की थी।
आईसीसी ने पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज हारिस रउफ को सुनवाई के लिए बुलवाया और उन पर गलत भाषा का प्रयोग करने और कुछ अनावश्यक संकेत के लिए दोषी पाया गया है। उन पर अब एक बड़ी कार्यवाही भी हो सकती है।
हालांकि इस पर आईसीसी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन पीसीबी के कुछ सूत्रों की ओर से जानकारी मिल रही है कि अगर आईसीसी पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज के ऊपर कोई कार्रवाई करता है तो वह फाइनल मुकाबले का बहिष्कार कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट इतिहास का अजूबा मैच, फील्ड पर दोनों अंपायर ने दिया आउट, फिर भी बल्लेबाज ने की बैटिंग, जानें पूरी बात
पाकिस्तान ने दी फाइनल बॉयकॉट करने की धमकी
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल मुकाबले का बॉयकॉट करने की धमकी दे रहा है। सूत्रों का कहना है कि हारिस रउफ के ऊपर अगर कोई कार्रवाई की जाती है तो फाइनल मुकाबले का बहिष्कार पाकिस्तान करता हुआ दिखाई दे सकता है।
एशिया कप में लगातार दो बार पाकिस्तान को हरा चुका है भारत
एशिया कप 2025 में दो बार भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच आमना-सामना हुआ है. और दोनों बार में ही भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में हराया है। 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला हुआ था जहां पर भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
21 सितंबर को जब दोबारा दोनों टीमों कामना सामना हुआ तो एक बार फिर से पाकिस्तान की टीम को हार का सामना करना पड़ा इस बार 6 विकेट से भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।अब एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान की टीम ने एक बार फिर से बहानेबाजी शुरू कर दी है और इस बार तो एशिया कप के फाइनल को बॉयकॉट करने की धमकी भी दे डाली है। अब देखना यह है कि पाकिस्तान में जो कहा है उस पर कितना अमल करता है।
यह भी पढ़ें : शोएब अख्तर ने भारत को दी खुली धमकी, बोले- पाकिस्तान को अब इंडिया को मार देना चाहिए