एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान की बेइज़्ज़ती, अपने ही दोस्तों के घर पर मिली शर्मनाक हार

Published - 23 Jul 2025, 10:36 AM | Updated - 23 Jul 2025, 10:43 AM

Pakistan Humiliation Before Asia Cup 2025 Shameful Defeat At Home Of Its Own Friends 1

Asia Cup 2025: इस साल एशिया कप के भारत में आयोजन को लेकर पाकिस्तान बोर्ड अपनी शर्ते सामने रख रहा है। सिंतबर में टूर्नामेंट होने की उम्मीद है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत न आने की मंशा के चलते इवेंट को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट एशियन क्रिकेट काउंसिल की ओर से नहीं हो रही है।

लेकिन अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही पाकिस्तान टीम को बेइज्जती का सामना करना पड़ा है। अपने दोस्त के घर पर ही पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी है। जिसके बाद पाक टीम को ट्रोल भी होना पड़ा है। इवेंट से पहले ही टीम की इस फजीहत की काफी चर्चा हो रही है। क्या है पूरी बात? जानिए...

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की तैयारियों को लगा झटका, स्टार ऑलराउंडर इंजर्ड, खेलने पर बना संशय

Asia Cup 2025 से पहले पाकिस्तान को मिली हार

Pakistan Humiliation Before Asia Cup 2025 Shameful Defeat At Home Of Its Own Friends 2

मौजूदा समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश टीम (Pakistan vs Bangladesh) के बीच में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। लेकिन इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। ये सीरीज बांग्लादेश में ही खेली जानी है, जोकि टी-20 फॉर्मेंट में हो रही है। बांग्लादेश से हार के बाद टीम की खूब फजीहत हो रही है।

दरअसल, इस बार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) टी-20 फॉर्मेंट में खेला जाने वाला है। जिसके चलते इस इवेंट से पहले होने वाली सभी टी-20 सीरीज एशियन टीमों के लिए अहम है। लेकिन इवेंट से पहले ही पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों शुरुआती दोनों मैच गंवाने के साथ ही सीरीज भी गवानी पड़ी है। बांग्लादेश सीरीज में 2-0 से आगे है।

दोनों मैचों में ऑलआउट हुई पाकिस्तान

बांग्लादेश की मेजबानी में खेली जा रही इस टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को शुरुआती दोनों मैच गंवाने पड़े हैं। पहले मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए थे। 20 ओवर खत्म होने से पहले ही पाकिस्तान टीम 110 रनों पर ढ़ेर हो गई है। जिसके बाद मेजबान बांग्लादेश ने करीब 15 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था और पूरे 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर-अफरीदी-नसीम का कटा पत्ता, सबसे तेज शतक जड़ने वाले की एंट्री

इसके बाद सीरीज के दूसरे मैच में एक बार फिर से पाकिस्तान टीम ऑलआउट हो गई। दरअसल, मैच में बांग्लादेश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 133 रन बनाए। इसके बाद इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 19.2 ओवर्स में ही 125 रनों पर ढेर हो गई और बांग्लादेश ने 8 रनों से मुकाबला जीतने के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली।

Asia Cup 2025 को लेकर बना हुआ है संशय

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस साल एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भारत में होना है। पाकिस्तान टीम भारत आने से पहले ही इनकार कर चुकी है। साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया था।

इसके बाद पाक बोर्ड ने पाकिस्तान टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद माना जा रहा है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस टूर्नामेंट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

डिसक्लेमर- एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस साल सितंबर में आयोजित हो सकता है, ऐसा रिपोर्ट्स में दावा किया गया है। लेकिन अभी तक इस इवेंट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, सूर्या की अगुवाई में ये 15 खिलाड़ी पकड़ेंगे दुबई की फ्लाइट

Tagged:

pak vs ban Asia Cup 2025 Asian Cricket Council Bangladesh vs Pakistan
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर