दुनियाभर में पाकिस्तान की हुई जलालत, अब खुद अपनी ही कंप्लेंट पर सलमान आगा की टीम ने मारा यू-टर्न, हैरत में लोग
Published - 18 Sep 2025, 11:36 AM | Updated - 18 Sep 2025, 11:56 AM
Pakistan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर अपनी हरकतों से दुनिया के सामने शर्मसार हो गई है। सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम अब खुद ही अपनी दर्ज की गई शिकायत पर यू-टर्न ले लिया है। यह कदम उसकी आलोचनाओं और लगातार बढ़ते दबाव के चलते उठाया गया है।
इस मामले ने पाकिस्तान (Pakistan) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजाक का पात्र बना दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब सलमान आगा के नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम यू-टर्न की स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है।
Pakistan की शिकायत और दुनिया भर में बेइज्जती
पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था। हालांकि जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने उसकी मांगों और शिकायतों को खारिज कर दिया तो अब सलमान अली आगा की अगुवाई में टीम अपने यू-टर्न पर सफाई देती फिर रही है।
दरअसल, मैच रेफरी की शिकायत के बाद पाकिस्तान (Pakistan) ने धमकी तक दी थी कि वे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकते हैं। इसी चक्कर में बीते दिन यूएई के खिलाफ खेला जाने वाला उसका मैच नियत समय से काफी देरी से शुरू हुआ। लेकिन आईसीसी के कड़े रुख और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान अब खुद ही अपनी शिकायत पर यू-टर्न मारने को राजी हो गया, जिसने पाकिस्तान को और भी शर्मिंदा कर दिया है।
ये भी पढ़ें- "इनकी आदत है थूककर चाटने की..." पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 बॉयकॉट से लिया यू टर्न, फैंस ने कर दी किरकिरी
आईसीसी का कड़ा संदेश, पायक्रॉफ्ट को मिली क्लीन चिट
पाकिस्तान (Pakistan) के आरोपों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साफ कर दिया कि वह एंडी पायक्रॉफ्ट को रेफरी पैनल से हटाने वाली मांग नहीं मान सकती। आईसीसी ने अपनी जांच में पाया कि पायक्रॉफ्ट ने कोई गलती नहीं की, बल्कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा को टॉस के दौरान हाथ मिलाने से बचने की सलाह देकर दोनों टीमों को संभावित शर्मिंदगी से बचाया।
आईसीसी ने यह भी दोहराया कि मैच अधिकारियों की नियुक्ति एक केंद्रीकृत प्रक्रिया है और किसी सदस्य बोर्ड के दबाव में इसे बदला नहीं जा सकता। पाकिस्तान को यह संदेश साफ तौर पर मिल गया कि उनकी शिकायत टिकाऊ नहीं है और आईसीसी किसी भी तरह का गलत उदाहरण पेश नहीं करेगा। इसलिए पाकिस्तान अपनी शिकायत वापस लेने की तैयारी कर रहा है।
बॉयकॉट की धमकी, फिर यू-टर्न
एशिया कप टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर जाने की धमकी देने वाली पाकिस्तानी टीम आखिरकार बैकफुट पर आ गई है। आईसीसी के कड़े रुख और हर ओर होती आलोचनाओं के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को अब अपनी रणनीति को बदलना पड़ा है।
टूर्नामेंट छोड़ना है या उसमें बने रहना है कि इसको लेकर पाकिस्तानी टीम काफी देर तक उहाफोह की स्थिति में रही। तभी पूरी टीम यूएई के खिलाफ मैच के लिए होटल से देर से निकली, जिससे खेल भी देरी से शुरु हो सका। वहीं, तब तक मीडिया में खबरें फैल चुकी थी कि पाकिस्तान शायद अपनी बातों पर खरा उतरेगा और टूर्नांमेंट में आगे नहीं खेलेगा। लेकिन हुआ वही जिसका अंदेशा था, मतलब पाकिस्तान का यू-टर्न..।
हालांकि बाद में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया पर बताया कि बोर्ड ने ही खिलाड़ियों को स्टेडियम जाने और मैच खेलने का निर्देश दिया। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि जब बोर्ड से स्पष्ट निर्देश था तो टीम मैच के लिए देरी से क्यों पहुंची? इस पूरे घटनाक्रम ने यह तो साफ कर दिया है कि पाकिस्तान (Pakistan) की धमकी महज दबाव बनाने की कोशिश थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो फिर उन्हें पीछे हटना पड़ा।
ये भी पढ़ें- PAK vs UAE: यूएई पर जीत के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कटवाई नाक, अपने नाम दर्ज किए ये शर्मनाक रिकॉर्ड्स
Tagged:
PCB Pakistan Cricket Team icc india vs pakistan pakistan Asia Cup 2025 Salman Ali Agha Match Referee