PSL 2023: पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग की धूम है. पीएसएल (PSL 2023) में पाकिस्तान के बाबर आजम, शाहीन आफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ जैसे सुपर स्टार खिलाड़ी तो खेल ही रहे हैं राशिद खान जैसे दूसरे देशों के खिलाड़ी भी अपने जानदार प्रदर्शन से इस लीग में चार चांद लगा रहे हैं. इन तमाम बड़े खिलाड़ियों के बीच इस बार पीएसएल में एक ऐसे खिलाड़ी की धूम है जो मात्र 20 साल का है लेकिन अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बड़े बड़े बल्लेबाजों के मुश्किल में डाल रखा है.
तूफानी गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ
हम बात कर रहे हैं इहशानुल्लाह (Ihsanullah) की. 20 साल के इस गेंदबाज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से पीएसएल (PSL 2023) में न सिर्फ बड़े बड़े बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर दी है बल्कि शाहीन आफरीदी, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ और राशिद खान जैसे गेंदबाजों की चमक फिकी करते हुए उनसे काफी आगे निकल गए हैं. इहशानुल्लाह (Ihsanullah) पीएसएल 2023 की खोज साबित हो रहे हैं.
शाहीन, आमिर से निकले आगे
पीएसएल (PSL 2023) में मुल्तान सुल्तान की तरफ से खेलने वाले इहशानुल्लाह (Ihsanullah) सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इहशानुल्लाह सीजन में खेले 6 मैचों में 14 विकेट झटके हैं. दूसरे नंबर पर शाहीन हैं जिन्होंने 6 मैचों में 10 विकेट लिए हैं. इहशानुल्लाह की गेंदबाजी के दम पर ही मुल्तान सुल्तान प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.
फ्यूचर स्टार हैं इहशानुल्लाह
तेज गेंदबाजो की फैक्ट्री माने जाने वाले पाकिस्तान में 20 साल के इहशानुल्लाह (Ihsanullah) अगला बड़ा स्टार माना जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि दाहिने हाथ का ये तेज गेंदबाज जल्द ही पाकिस्तान टीम का हिस्सा बन सकता है और शाहीन तथा रऊफ के साथ पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी को और खतरनाक बनाते हुए विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.