ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिलबिलाया पाकिस्तान, सरेआम Narendra Modi Stadium को बम से उड़ाने की दी धमकी

Published - 08 May 2025, 01:28 PM | Updated - 08 May 2025, 01:55 PM

narendra modi stadium, Gujarat Titans, IPL 2025

Narendra Modi Stadium : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इसके तहत वायुसेना ने पाकिस्तान के पीओके और पंजाब इलाके में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। इसके तहत 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। एक के बाद एक उनकी तरफ से धमकियां आ रही हैं। इसी कड़ी में अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली है, आइए जानते हैं क्या है मामला...?

Narendra Modi Stadium को बम से उड़ाने की मिली धमकी

IND vs AUS ahmedabad narendra modi stadium weather and pitch report 19th november

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) को पाकिस्तान से एक ईमेल मिला है, जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई है। GCA ने अहमदाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी और अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और बम निरोधक दस्ते की एक टीम ने स्टेडियम का निरीक्षण किया। एक वरिष्ठ IPS अधिकारी ने बताया कि ईमेल पाकिस्तान JK के नाम से आया था और एक लाइन में लिखा था, 'हम तुम्हारा स्टेडियम उड़ा देंगे।' निकट भविष्य में यहां IPL मैच भी होने हैं।

Narendra Modi Stadium को लेकर पुलिस अलर्ट

अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी ऐसे समय में आई है, जब अगले सप्ताह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के दो बड़े मैच होने हैं। इसे देखते हुए स्टेडियम और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गुजरात पुलिस और साइबर क्राइम टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ईमेल के स्रोत की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि इसे किसने भेजा और यह कहां से आया, इसका पता लगाने के लिए गहन जांच चल रही है। जीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं और स्टेडियम में सभी सुरक्षा मानकों को मजबूत कर रहे हैं।

Narendra Modi Stadium में गुजरात टाइटन्स के अभी होने हैं 2 मुकाबले

बम की धमकी ऐसे समय में आई है, जब 14 और 18 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के मैच होने हैं। गुजरात टाइटन्स का 14 मई को लखनऊ सुपरजाइंट्स और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से मुकाबला होगा। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम की बैठने की क्षमता 1,32,000 है।

ये भी पढिए: Rohit Sharma के टेस्ट से संन्यास लेते ही इन 3 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, सालों से मौका पाने का कर रहे थे इंतजार

Tagged:

IPL 2025 Gujarat Titans Narendra Modi Stadium
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.