टीम इंडिया छोड़ अब पाकिस्तान टीम के कोच बनेंगे गौतम गंभीर, अचानक इस खबर से लोगों के बीच फैली सनसनी
Published - 08 Sep 2024, 11:35 AM

Table of Contents
Gautam Gambhir: भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल का आगाज हो चुका है। उनके नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की, जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा एंड कंपनी को एकदिवसीय सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, अब टीम इंडिया (Team India) के कोच (Gautam Gambhir) को लेकर एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बयान दिया है। उन्होंने कोच को सलाह देते हुए कहा उन्हें कड़े फैसले लेने की जरूरत है।
टीम इंडिया छोड़ अब पाकिस्तान टीम के कोच बनेंगे गौतम गंभीर
- दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने रिपब्लिक से करते हुए कहा कि कोच को टीम के लिए कड़े फैसले लेने चाहिए।
- हालांकि, उन्होंने यह सलाह पाकिस्तान टीम के हेड कोच गैरी कर्स्टन को दी है। उनका कहना है कि उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से कुछ सीखने की जरूरत है। दानिश कनेरिया ने कहा,
- हर चीज को हल्के मे लिया जाता है, इसीलिए बार-बार कप्तान बदलने से पाकिस्तान टीम का पतन हुआ है यह नहीं चलेगा। अपने कप्तान के साथ रहने की जरूरत है।
"Gautam Gambhir की तरह कड़े फैसले लेने चाहिए"
- दानिश कनेरिया ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में हर चीज को हल्के में लिया जाता है। इसलिए टीम के हाथ निराशा लगती है। उन्होंने दावा किया,
- "मैंने उसे एक साल के लिए कप्तान बनाया है। मैं उससे पूछूंगा। मैं उससे एक साल के बाद जवाब देने के लिए कहूंगा। तुम्हें मेरा पूरा समर्थन है, लेकिन तुम्हें प्रदर्शन करना होगा। अगर आप प्रदर्शन नहीं करते हैं, आप बाहर जाते हैं, इसलिए आपको कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं। क्योंकि यदि आप कठोर निर्णय नहीं लेते हैं, तो चीजें काम नहीं करेंगी।"
Gautam Gambhir को बताया शानदार क्रिकेटर
- दानिश कनेरिया ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शानदार क्रिकेटर्स होने के साथ-साथ शानदार व्यक्ति भी हैं। पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा,
- "आज अन्य टीमें इतना अच्छा क्यों कर रही हैं, भारतीय टीम इतना अच्छा क्यों कर रही है? उनके पास राहुल द्रविड़ थे जिन्होंने टीम के साथ बहुत अच्छा काम किया। अब उनके पास गौतम गंभीर हैं, जो एक शानदार क्रिकेटर और शानदार व्यक्ति हैं। वह चेहरे पर बुराई करते हैं।"
यह भी पढ़ें: ‘अपना देखो हमारी चिंता मत करो..’ आर अश्विन की सलाह पर भड़का पाकिस्तानी खिलाड़ी, दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…..यशस्वी जायसवाल ने दलीप ट्रॉफी में मचाया कोहराम, मात्र 34 गेंदों पर कूट डाले 144 रन
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर