BCCI ने नहीं दिया भाव, तो पाकिस्तान टीम से खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी, भारत के खिलाफ तबाही मचाकर रातों-रात बना गया स्टार
Published - 10 Jun 2023, 01:33 PM

Table of Contents
Team India: भारत में क्रिकेट एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है। भारत में क्रिकेट खेलने वाले हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले। लेकिन कुछ ही खिलाड़ियों का यह सपना पूरा होता है। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्हें भारतीय टीम में जगह भी मिली, लेकिन किसी कारण से वे भारत छोड़कर दूसरे देशों में क्रिकेट खेलने चले गए। दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलकर इस खिलाड़ी ने टीम को चैंपियन भी बनाया। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए छोड़ा भारत
आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अब्दुल हफीज कारदार हैं। बहुत से लोग जानते होंगे कि अब्दुल हफीज कारदार पहले भारतीय टीम के लिए खेलते थे। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी। लेकिन बाद में उन्होंने भारत छोड़ दिया और पाकिस्तान टीम की कप्तानी भी की। अब्दुल हाफिज कारदार ने कुल 23 टेस्ट में पाकिस्तान की कप्तानी की।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि अब्दुल हफीज कारदार का जन्म लाहौर में हुआ था. फिर वह 1946 में भारतीय टीम का हिस्सा बने। अब्दुल हफीज कारदार 1946 में इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम में खेले। टीम की कप्तानी भी की। हालाँकि, 1947 में भारत की स्वतंत्रता के बाद, जब भारत और पाकिस्तान दो देशों में विभाजित हो गए, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी एक अलग टीम बन गई। पाकिस्तान की इस नई टीम के कप्तान अब्दुल हफीज थे, जो पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट मैच खेल चुके थे।
अब्दुल हाफिज कारदार को पाकिस्तान क्रिकेट का पीता माना जाता
1952 में अब्दुल हफीज कारदार को पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई। उन्होंने 1952 से 1958 तक खेले गए सभी 23 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया। वह टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पहले क्रिकेटर थे। पाकिस्तान ने जीत का अनोखा कीर्तिमान हासिल किया। इसके बाद अब्दुल हफीज कारदार को पाकिस्तान क्रिकेट का जनक कहा जाने लगा। क्रिकेट के बाद, अब्दुल हफीज कारदार ने बाद में पाकिस्तान की राजनीति में भी हाथ आजमाया और स्विट्जरलैंड में पाकिस्तान के राजदूत के रूप में कार्य किया।
अब्दुल हफीज कारदार ने 23 टेस्ट मैचों में पाकिस्तान टीम की कप्तानी की
इससे पहले वह 1972 से 1977 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयन अध्यक्ष भी रहे। हालांकि, 21 अप्रैल 1996 को अब्दुल हफीज कारदार का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। अब्दुल हफीज कारदार ने भारत के लिए कुल तीन टेस्ट खेले। बंटवारे के बाद उन्होंने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट खेले। वह दोनों देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले क्रिकेटर थे।
Tagged:
team india Pakistan Cricket Team bcci