फैंस के लिए बुरी खबर, तीसरे T20 से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, वर्ल्ड कप खेलने पर भी सस्पेंस
Published - 16 Jan 2024, 08:05 AM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। जनवरी 2024 की शुरुआत में आईसीसी ने इस के लिए शेड्यूल का ऐलान किया था। जून में वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। सभी टीमें विश्वकप की तैयारियों में भी जुट गईं हैं। लेकिन इस बीच एक टीम को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। एक तेज गेंदबाजी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले चोटिल हो गया है।
T20 World Cup 2024 से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय समयानुसार यह मैच 17 नवंबर को सुबह साढ़े पांच बजे खेला जाएगा।
लेकिन इससे पहले पाकिस्तान टीम के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में पीसीबी ने एक मीडिया रिलीज कर जानकारी दी कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी तीसरे टी20 मैच से बाहर हो गए। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम के लिए ये अच्छी खबर नहीं है।
Abbas Afridi ruled out of the third T20I against New Zealand
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) January 16, 2024
Details here ➡️ https://t.co/1iGhI6kYAm#NZvPAK
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इंजरी के चलते टीम से हुआ बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी मीडिया रिपोर्ट में कहा कि अब्बास अफरीदी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीसरे टी20 मैच का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। उनके स्कैन में किसी महत्वपूर्ण चोट का कोई संकेत नहीं मिला है, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर की रेख-देख में रखा जाएगा। लेकिन अभी तक उनकी चौथे और पांचवें में उपलब्धता का पता नहीं चल सका है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारी के लिहाज से पाकिस्तान के लिए इस सीरीज के सभी मुकाबले काफी अहम हैं। ऐसे में अब्बास अफरीदी की इंजरी टीम के लिए मुश्किल साबित हो सकती है। बता दें कि न्यूजीलैंड के बाद पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा और वहां अपने बेस्ट कॉमबीनेशन ढूंढने की कोशिश करेगा।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Tagged:
Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर