पाकिस्तानी फैंस को अचानक इस वजह से आई विराट कोहली की याद, बोले- "16 साल से इंतजार कर रहे हैं अब तो..."

Published - 11 May 2024, 12:21 PM

pakistan fans want to see virat kohli playing live champions trophy 2025 in his country

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैन सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. इस बात का सबूत एक बार फिर देखने को मिला है, जब पड़ोसी देश पाकिस्तान की आवाम ने एक बार फिर से किंग कोहली से इस बारे में खास रिक्वेस्ट की है. आखिर अचानक से क्यों पाकिस्तानी फैंस को आ गई विराट कोहली की याद और क्या है पूरा मामला आइये विस्तार से जानते हैं.

पाकिस्तान फैंस ने की विराट कोहली से अपील

  • मालूम हो कि इस साल आईसीसी का एकमात्र टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है, जो जून में आयोजित होगा. इसके बाद भारत को कोई भी आईसीसी इवेंट नहीं खेलना है.
  • लेकिन आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी अगले साल यानी 2025 में खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा. लेकिन बिगड़ते कूटनीतिक रिश्तों के चलते टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से शायद इनकार कर दे.
  • खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी इस मामले पर टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने से इनकार किया है.
  • उनका कहना केंद्र सरकार के फैसले पर ही भारत की टीम पाकिस्तान की यात्रा करेगी.
  • इस बात से पाकिस्तान में फैंस बहुत दुखी हैं. खासकर वो जो विराट कोहली (Virat Kohli) के फैन हैं.

पाक फैंस अपने मुल्क में विराट कोहली को खेलते देखना चाहते हैं लाइव

  • इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ पाकिस्तानी फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने मुल्क में खेलते हुए देखने की गुहार लगा रहे हैं.
  • एक फैन ने तो कहा कि उसका सपना है कि कोहली लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आएं और छक्के लगाएं. वह उन्हें लाइव देखना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि पूरा स्टेडियम उनके समर्थन में नीली जर्सी पहनकर आएगा.
  • पाकिस्तान के लोग भी उस पल का आनंद लेने के लिए तैयार हैं, जब कोहली उनके देश आएंगे और पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ छक्के लगाएंगे.
  • एक अन्य फैन ने कहा कि जब विराट कोहली (Virat Kohli) अपने देश आएंगे तो पाकिस्तान जाम हो जाएगा और उन्हें गद्दाफी स्टेडियम में खेलते देखना बेहद खास पल होगा.
  • यहां हर गली-मोहल्ले में कोहली के पोस्टर दिख जाएंगे. उन्होंने अनुरोध किया है, 'प्लीज, विराट कोहली एक बार पाकिस्तान आएं.' पूरी घटना को नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है।

यहां वीडियो देखें

एशिया कप के समय में भी भारत ने नहीं किया था पाकिस्तान का दौरा

  • गौरतलब है कि एशिया कप 2023 के दौरान भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था.
  • तब टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान ने की थी.
  • ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम इंडिया चैंपियन ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएंगे या फिर टूर्नामेंट किसी और जगह आयोजित किया जाएगा. ये तो आने वाले समय में पता चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: केएल राहुल के साथ विवाद के बाद बुरे फंसे संजीव गोयनका, तो गुस्से में लिया ये बड़ा फैसला, फिर होना पड़ा मालिक को ट्रोल

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर