PAK vs NZ: न्यूजीलैंड की B टीम ने पाकिस्तान को 1-1 रन के लिए तरसाया, आखिर में गिरते-पड़ते 5वां T20 जीत बचाई टीम की लाज

Published - 28 Apr 2024, 05:51 AM

pakistan-defeated-new-zealand-by-9-runs-in-the-pak-vs-nz-5th-t20-match

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का समापन हो चुका है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस मैच में गिरते पड़ते आखिरी ओवर में 9 रन से मैच जीतकर अपनी लाज बचा ली. वो तो भला हो तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का, जिन्होंने विकेट लेकर न्यूजीलैंड की B टीम को बैक फुट पर धकले दिया. नहीं तो पाकिस्तान को इस सीरीज से भी हाथ धोना पड़ सकता था. बाबर आजम के लिए राहत की बात यह कि टी20 सीरीज पर 2-2 से बराबर पर रही.

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 9 रन से हराया

  • गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच खेले गए मैच में आखिरी ओवर तक रोमांच देखने को मिला. लेकिन, अंत में पाकिस्तान ने मेहमान टीम को 9 रनों से धूल चटा दी. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे.
  • जिसमें कप्तान बाबर आजम ने 69 और फखर जमान ने 31 रनों का सहयोग दिया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की B टीम ने पाकिस्तान की हालात खराब कर दी थी और 19. 2 ओवरों में 169 रन बनाए.
  • इस दौरान टिम सीफ़र्ट ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन, अपनी टीम को हार के मुंह स नहीं बचा सके.

शाहीन अफरीदी ने लिए 4 विकेट

  • एक समय था कि जब धीरे-धीरे यह मैच पाकिस्तान की गिरफ्त से निकलता ही जा रहा था. लेकिन, तेज गेंजबाज शाहीन अफरीदी मुश्किल समय में टीम के लिए संकट मोचन बने.
  • उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से पाकिस्तान सीरीज बराबर करने में सफल रही. बता दें कि शाहीन को बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

PAK vs NZ: कप्तान के तौर फ्लॉप साबित हुए बाबर

  • मैच के बाद दोबरा कप्तान बने बाबर आजम इस मैच के दौरान हार मान चुके थे. बाबर ने मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि इस मैच में हमने 10 से 15 रन कम बनाए.
  • शायद इसकी वजह यह रही कि न्यूजीलैंड आखिरी ओवर तक दुनिया के बेस्ट बॉलिंग अटैक कहे जाने वाले तेज गेंदबाजों के सामने घुटने नहीं टेके.
  • हालाकि, इस सीरीज (PAK vs NZ) में अधिकांश कीवी खिलाड़ी अनुभवहीन थे. उसके बावजूद भी बाबर आजम न्यूजीलैंड की B टीम के खिलाफ सीरीज जीतने में असफल रहे. बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में खराब कप्तानी के चलते बाबर को कैप्टेंसी से हटाया गया था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: रोते पिता ने बेटे को लगाया गले, तो मां हुई भावुक, IPL की पहली फिफ्टी के बाद जश्न में डूबा Dhruv Jurel का परिवार

Tagged:

Michael Bracewell PAK vs NZ babar azam Shaheen Afridi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.