VIDEO: अब टीम इंडिया की खैर नहीं.. पाकिस्तान को मिला उमरान से भी खूंखार गेंदबाज, 150 की रफ्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Published - 04 Jul 2023, 10:08 AM

Pakistan cricketer Zaman Khan continues to impress in T20 blast

Umran Malik: पाकिस्तान को तेज गेंदबाजों की फैक्ट्री माना जाता है. हर दौर में पाकिस्तान के पास एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज रहे हैं जो विपक्षी टीम के बल्लेबाजो के लिए खतरा रहे हैं. अगर कुछ नाम लेना हो तो हम वसीम अकरम, वकार युनूस, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ और उमर गुल का नाम ले सकते हैं.

मौजूदा दौर में पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी हैं जिनकी गिनती सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है. अब पाकिस्तान को एक और तूफानी तेज गेंदबाज मिल गया है जो भारत के उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) से भी खतरनाक है.

T20 ब्लास्ट में दिखा खौफ

Zaman Khan

पाकिस्तान के जिस युवा तेज गेंदबाज की बात हम कर रहे हैं उनका नाम है जमान खान (Zaman Khan). ये तूफानी गेंदबाज फिलहाल इंग्लैंड में चल रही टी 20 ब्लास्ट में डर्बीशायर की तरफ से खेल रहा है. 21 साल के इस तूफानी गेंदबाज ने अपनी यॉर्कर से बल्लेबाजों में खौफ पैदा किया हुआ है.

एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें जमान खान की गेंद बल्लेबाज को समझ आती तबतक उसका विकेट उखड़ चुका था. विकेट लेने के बाद जमान खान के सेलिब्रेशन का तरीका बिल्कुल उमरान मलिक (Umran Malik) की तरह है.

यहां देखे वीडियो:-

सीजन के तीसरे सफल बॉलर

Zaman Khan

जमान खान (Zaman Khan) की टी 20 ब्लास्ट 2023 में तूती बोल रही है. इस गेंदबाजी की आग उगलती गेंदों के सामने विपक्षी टीमों के बल्लेबाज टीक नहीं पा रहे. ये हम नहीं बल्कि उनके आंकड़े बोल रहे हैं. सीजन में अबतक 14 मैच खेल चुके जमान खान ने 25 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 4 विकेट रहा है. सीजन के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. ब्री ग्रीन और जे चैपल पहले और दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के 26-26 विकेट हैं.

पाकिस्तान के लिए कर चुके डेब्यू

Zaman Khan

पाकिस्तान क्रिकेट की युवा सनसनी जमान खान (Zaman Khan) अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं. 24 मार्च 2023 को उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 में डेब्यू किया था. अबतक खेले 6 टी 20 मैचों में वे 4 विकेट चटका चुके हैं. वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में उनका डेब्यू बाकी है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज को जीत दिलाएगा 54 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज टीम में हुआ शामिल

Tagged:

Umran malik Zaman Khan t20 blast
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.