वर्ल्ड कप 2023 से पाकिस्तान हुआ बाहर! पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा कर मचाई सनसनी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Pakistan Cricket Team will not travel to india for World Cup 2023

एक मुद्दा जो पिछले कुछ समय से सुर्खियां बटोर रहा है वो है वनडे वर्ल्ड कप 2023 और एशिया कप 2023 की मेजबानी। बोर्ड ने इस साल एशिया कप की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान के कंधों में डाला था, जबकि वनडे विश्वकप की होस्टिंग के लिए भारत को चुना गया था। लेकिन भारत ने पाकिस्तान दौरान करने से मना कर दिया था जिसके बाद पाक ने भी विश्वकप का हिस्सा ना बनने का ऐलान किया। इसी बीच अब पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने इस विवाद को नया रुख दे दिया है।

Danish Kaneria ने ODI WC 2023 को लेकर किया चौंका देने वाला दावा

danish kaneria got angry on fan on youtube live

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगी। दानिश ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा,

‘‘पाकिस्तानी क्रिकेट टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। दो या तीन दिन में इस बात की पुष्टि हो जाएगी। यदि पाकिस्तान दुबई या कतर में एशिया कप की मेजबानी के लिए तैयार हो जाता है तो फिर ये काफी अच्छी बात होगी।’’

Asia Cup 2023 की मेजबानी को लेकर अब भी जारी है बहस

BCCI

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर चल रही बहस किसी से भी नहीं छुपी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के दरमियान वेन्यू के लिए जारी तनातनी जगजाहिर हो चुकी है। दरअसल, ये मुद्दा यह है कि एशिया क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की मेजबानी के लिए पाकिस्तानी को बोला था।

लेकिन बीसीसीआई ने इस बार से साफ इनकार कर न्यूट्रल वेन्यू चुनने के लिए कहा। जिसके बाद अब एसीसी नए वेन्यू की फिराक में है। इसके संदर्भ में एक मीटिंग भी हो चुके हैं। मगर उससे कोई भी नतीजा नहीं निकला और बोर्ड ने मार्च तक इसका फैसला करने का निर्णय लिया। हालांकि, इसकी होस्टिंग के लिए यूएई प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें - विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में लगाएंगे शतक, खूब रास आता है दिल्ली का मैदान, आंकड़े जान आप भी हो जाएंगे हैरान

bcci indian cricket team Pakistan Cricket Team danish kaneria