एशिया कप 2023 भारत और पाकिस्तान के बीच ऑन फिल्ड खेले जाने वाले मुकाबले से ज्यादा ऑफ फिल्ड अपनी ताकत दिखाने का जरिया बन गया है. एशिया कप के आयोजन का अधिकार एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान को दिया था लेकिन पिछले साल इसके लेकर परेशानी तब शुरु हुई जब बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनातनी चल रही है और तेजी से हालात बदल रहे हैं. एशिया कप 2023 का असर भारत में होने वाले वनडे विश्व 2023 पर भी पड़ सकता है. इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
ODI WC के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में शिरकत करने के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे विश्व कप के अपने सारे मैच बांग्लादेश में खेल सकती है. फिलहाल ये खबर सिर्फ एक संभावना है लेकिन अगर ये हकीकत में बदलती है तो वनडे विश्व कप से संबंधित आने वाले दिनों में और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
Pakistan could play their 2023 World Cup matches in Bangladesh. (Source - Espn Cricinfo)
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 29, 2023
पाकिस्तान ने क्यों लिया ये फैसला?
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम 2023 में एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. भारतीय टीम के मुकाबले यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश या बहरीन में हो सकते हैं. भारतीय टीम के इसी फैसले के विरोध में पाकिस्तान बोर्ड ने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को भारत नहीं भेजने का फैसला लिया है. वनडे विश्व कप खेलने के लिए भारत न आने के बयान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिरकारियों और पूर्व क्रिकेटरों द्वारा लंबे समय से दिया जा रहा है.
पाक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया था बयान
2022 में जब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था, टीम इंडिया एशिया कप 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी इसके ठीक बाद तब के पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा था कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो फिर पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं जाएगी. ईसएसपीएन की ताजा रिपोर्ट रमीज के बयान के सच की तरफ ले जा रही है.