जय शाह की चाल ने तोड़ी PCB की अकड़, वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आएगी पाकिस्तान टीम, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
Published - 22 Mar 2023, 12:37 PM

भारत और ऑस्ट्रिलया के बीच आज तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगीं. इस बार विश्व कप (World Cup 2023) की मेज़बानी भारत कर रहा है. वहीं पहले खबर ये आ रही थी कि पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगा. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान भारत में आयोजित होने वाला 2023 विश्व-कप (World Cup 2023) खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है.
बीसीसीआई कराएगा वीज़ा मुहैया
दरअसल ईएसपीएनक्रिकइंफों की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान टीम के लिए वीज़ा मंजूरी भारत सरकार द्रारा दी जाएगी. जब भारत सरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीज़ा मुहैया कर रही है तो पाकिस्तान विश्व कप खेलने भारत आ सकता है. फिलहाल भारत पूरी तरह विश्व कप की मेज़बानी के लिए तैयार है और वह अपनी तैयारी शुरू भी कर चुका है.
इस ताऱिख से शुरू होगा विश्व कप
रिपोर्ट के अनुसार विश्व-कप (World Cup 2023) का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. वहीं फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जा सकता है. इसके अलावा लीग मैच, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, धर्मशाला, हैदराबाद, गुवाहटी, इंदौर,राजकोट, और लखनऊ में खेला जा सकता है. आपके बता दें कि विश्व कप 2023 में कुल 48 मैच खेले जाने हैं और ये टूर्नामेंट पूरे 46 दिनों तक चलने वाला है.
पहली बार स्वतंत्र रूप से भारत कर रहा है मेज़बानी
Tagged:
pakistan IND vs PAK 2023 BCCI vs PCB World Cup 2023 PCB bcci