भारत और ऑस्ट्रिलया के बीच आज तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. दोनों टीमें इस सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगीं. इस बार विश्व कप (World Cup 2023) की मेज़बानी भारत कर रहा है. वहीं पहले खबर ये आ रही थी कि पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगा. लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान भारत में आयोजित होने वाला 2023 विश्व-कप (World Cup 2023) खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है.
बीसीसीआई कराएगा वीज़ा मुहैया
गौरतलब है कि विश्व कप (World Cup 2023) अक्टूबर और नवंबर से भारत में खेला जाना है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने कहा था कि अगर टीम इंडिया एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी विश्व कप 2023 खेलने भारत नहीं जाएंगे. दरअसल बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान विश्व कप खेलने के लिए भारत आएगी. बीसीसीआई ने इसके पीछे बड़ा दाव खेला है जिससे पाकिस्तान टीम को भारत आना ही पड़ेगा.
दरअसल ईएसपीएनक्रिकइंफों की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने आईसीसी को ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान टीम के लिए वीज़ा मंजूरी भारत सरकार द्रारा दी जाएगी. जब भारत सरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीज़ा मुहैया कर रही है तो पाकिस्तान विश्व कप खेलने भारत आ सकता है. फिलहाल भारत पूरी तरह विश्व कप की मेज़बानी के लिए तैयार है और वह अपनी तैयारी शुरू भी कर चुका है.
इस ताऱिख से शुरू होगा विश्व कप
रिपोर्ट के अनुसार विश्व-कप (World Cup 2023) का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है. वहीं फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जा सकता है. इसके अलावा लीग मैच, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, धर्मशाला, हैदराबाद, गुवाहटी, इंदौर,राजकोट, और लखनऊ में खेला जा सकता है. आपके बता दें कि विश्व कप 2023 में कुल 48 मैच खेले जाने हैं और ये टूर्नामेंट पूरे 46 दिनों तक चलने वाला है.
पहली बार स्वतंत्र रूप से भारत कर रहा है मेज़बानी
आपको बता दें कि भारत पहली बार स्वतंत्र रूप से विश्व-कप (World Cup 2023) की मेज़बानी कर रहा है. इससे पहले भारत ने विश्व-कप की मेज़बानी दूसरे देशों के साथ मिलकर करता रहा है. साल 1987,1996, और 2011 के विश्व कप में भारत ने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर मेज़बानी की थी. 1987 में भारत और पाक ने मिलकर मेज़बानी की थी. वहीं 1996 में भारत पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर मेजबानी की थी और साल 2011 में भारत श्रीलंका और बंग्लादेश ने मिलकर मेज़बानी को संभाला था.