"औरतों को घर में कैद करें", पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने महिलाओं के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, अब जमकर हो रही फजीहत

Published - 16 May 2024, 08:54 AM

saeed anwar, Pakistan cricket team

Saeed Anwar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अक्सर कुछ बेतुके बयान देते रहते हैं, जिनका कोई आधार नहीं होता. ऐसे ही हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अनवर ने भी कुछ कहा है, जिसके बाद तो लोग उन पर इस कदर भड़क गए हैं कि उनके लिए इस पर सफाई देना भी मुश्किल हो गया है. सईद अनवर (Saeed Anwar) ने कामकाजी महिलाओं को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें तलाक का जिम्मेदार ठहराते हुए ऐसी अपमानजनक बातें कह दी हैं, जिसके बाद तो बवाल खड़ा होना लाजमी था.

Pakistan Cricket Team के पूर्व क्रिकेटर Saeed Anwar विवादित वीडियो

  • दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो व्यापक रूप से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी सईद अनवर (Saeed Anwar) ने नौकरी करने महिलाओं की भागीदारी पर अपने विचारों पर एक विवादास्पद टिप्पणी की है.
  • इसमें उन्होंने तलाक की बढ़ती दर पर चिंता जताई है. अनवर ने तलाक के लिए महिलाओं के घर से बाहर काम करने और आर्थिक स्वतंत्रता को जिम्मेदार ठहराया है.
  • उनका मानना है कि तलाक में वृद्धि महिलों की नौकरी करने से बढ़ रही है. उन्होंने वीडियो में यह भी दावा किया कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन और एक ऑस्ट्रेलियाई मेयर ने भी उनके साथ ऐसी ही चिंताएं साझा की हैं.

यहा देखें वीडियो

"महिलाओं ने नष्ट कर दी संस्कृति"-अनवर

  • पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सईद अनवर (Saeed Anwar) को वीडियो में कहते हुए सुना जा सकता है

"मैंने दुनिया के कई देशों का दौरा किया है. मैं अभी ऑस्ट्रेलिया, यूरोप से लौटा हूं. युवा लोग इसके शिकार हैं. परिवारों की हालत खराब है. जोड़े आपस में लड़ते हैं. स्थिति इतनी खराब है कि महिलाओं को पैसे के लिए काम करना पड़ता है. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन ने मुझे फोन किया और पूछा कि हम अपने समाज को कैसे बेहतर बना सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक मेयर ने मुझसे कहा कि महिलाओं के नौकरी में प्रवेश के बाद हमारी संस्कृति नष्ट हो गई."

  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सईद अनवर (Saeed Anwar) ने आगे कहा,

"पाकिस्तान में पिछले तीन वर्षों में तलाक की दर में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जब से महिलाओं ने नौकरी पर जाना शुरू किया है. महिलाओं का कहना है कि मैं खुद कमाऊं और अपने परिवार का पालन-पोषण खुद कर सकूं. यह एक गेम प्लान है. लेकिन उन्हें इसका एहसास नहीं है."

  • एक्स पर शेयर किए गए वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हालाँकि, अन्य लोगों ने अनुचित टिप्पणी करने के लिए अनवर की आलोचना की.

सईद अनवर ने पाकिस्तान के लिए किया है शानदार प्रदर्शन

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सईद अनवर (Saeed Anwar) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज रहे हैं.
  • उनके नाम 20 शतक दर्ज है. उन्होंने 247 वनडे मैचों में 8,824 रन बनाए हैं.
  • 91 टेस्ट मैचों में 11 शतकों के साथ 4,052 रन बनाए. सईद अनवर उन बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे में लगातार तीन शतक लगाए हैं.
  • 1993 में, उन्होंने शारजाह में चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाया. भारत के खिलाफ वनडे में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 194 रन है.

ये भी पढ़ें: किसी विदेशी नहीं बल्कि इस भारतीय तेज गेंदबाज को अपना दुश्मन मानते हैं हर्षल पटेल, खुलासा कर मचाई नई सनसनी

Tagged:

Pakistan Cricket Team Saeed Anwar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.