बरसाए फूल, फिर पहनाई शॉल, ढोल नगाड़ों के साथ अहमदाबाद में हुआ पाकिस्तान टीम का बारात जैसा स्वागत, वायरल हुआ VIDEO

Published - 12 Oct 2023, 07:33 AM

बरसाए फूल, फिर पहनाई शॉल, ढोल नगाड़ों के साथ अहमदाबाद में हुआ पाकिस्तान टीम का बारात जैसा स्वागत, वाय...

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का अपना तीसरा और बेहद महत्वपूर्ण मैच खेलने के लिए अहमदाबाद पहुँच चुकी है. अहमदाबाद पहुँचने पर पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों का ठीक वैसे ही स्वागत किया गया जिस तरह हैदराबाद पहुँचने पर किया गया था. टीम को जिस होटल में ठहराया गया है वहां पहुँचने पर खिलाड़ियों का जिस तरह स्वागत किया गया उसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Pakistan Cricket Team का ग्रैंड वेलकम

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

अहमदाबाद पहुँची पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का ग्रैंड वेलकम किया गया. होटल रिसेप्शन पर खिलाड़ियों को शॉल भेंट की गई. इसके अलावा उनपर फूल बरसाए जा रहे थे. रिसेप्शन गुब्बारों और फूल से पटा हुआ था. नगाड़े बज रहे थे तो युवतियां खिलाड़ियों के स्वागत में पारंपरिक नृत्य कर रही थी. मौजूद होटल स्टाफ और फैंस खिलाड़ियों की तस्वीरें ले रहे थे. वायरल हो रहे इस वीडियो में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हसन अली और ऑलराउंडर इफ्तिखार अहमद सहित अन्य को देखा जा सकता है.

भारत के साथ होगा मुकाबला

IND vs PAK

14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाना है. लाखों दर्शकों के बीच इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. पाकिस्तान जहां नीदरलैंड और श्रीलंका को हराकर आ रही है. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराने के बाद पाकिस्तान से भिड़ने को तैयार है.

हो सकता है कार्यक्रम

Amit Shah
Amit Shah

विश्व कप 2023 के पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान मैच से पहले एक भव्य कार्यक्रम हो सकता है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महानायक अमिताभ बच्चन, लोकप्रिय गायक अरिजित सिंह, अभिनेता रणवीर सिंह सहित फिल्म राजनीति और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की खबरें हैं.

ये भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IND vs PAK मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़े शुभमन गिल, जानिए खेलेंगे या नहीं?

Tagged:

World Cup 2023 Pakistan Cricket Team ind vs aus