VIDEO: पाकिस्तान की फिल्डिंग देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, बिना छक्का खाए एक ही गेंद में लुटा दिए 7 रन

Published - 08 Dec 2023, 10:27 AM

In PAK vs AUS test match Pakistan gave 7 runs on 1 ball video went viral

Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुनियाभर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जितनी मशहूर है ठीक उतनी ही खराब फिल्डिंग के लिए भी. एक तरफ जहां छोटी से छोटी टीमें अपने फिल्डिंग के स्तर को लगातार उठाती जा रही हैं वहीं पाकिस्तान की फिल्डिंग में अभी सुधार की काफी गुंजाइश है. टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ हो रहे अभ्यास टेस्ट से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे पाकिस्तान (Pakistan) की खराब फिल्डिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है.

3 रन की जगह लुटा दिए 7 रन

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team

अभ्यास मैच के दौरान अबरार अहमद की गेंद पर बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ ने मीड ऑन पर ड्राइव किया. गेंद फिल्डर के साइड से निकल गई. बाउंड्री लाइन से गेंद उठाकर फिल्डर ने गेंदबाजी एंड पर फेंका. वहां मौजूद फिल्डर ने गेंद को विकेटकीपर सरफराज अहमद के पास फेंका. थ्रो सही नहीं थी इसलिए विकेटकीपर गेंद को लपक नहीं सके और गेंद बाउंड्री लाइन पार कर गई. ऐसे में जहां 3 रन बनने थे वहां पाकिस्तान (Pakistan) की खराब फिल्डिंग की वजह से बल्लेबाज रेनशॉ को 7 रन मिल गए.

विश्व कप 2023 में भी रही खराब फिल्डिंग

Pakistan Cricket team (3)
Pakistan Cricket Team

विश्व कप 2023 में भी अपनी खराब बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ ही घटिया फिल्डिंग के लिए भी पाकिस्तान (Pakistan) की काफी आलोचना हुई थी. कैच टपकाने के साथ ही पाकिस्तान की ग्राउंड फिल्डिंग काफी कमजोर रही. फिल्डर अच्छी तरह गेंद को अपने कब्जे में नहीं ले पा रहे थे. उनकी रनिंग कमजोर थी और वे 1 की जगह 2, 2 की जगह 3 और 3 की जगह 4 रन दे रहे थे.

खराब फिल्डिंग की वजह चर्चाओं में बने रहते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

Imam-ul-Haq
Imam-ul-Haq

पाकिस्तान (Pakistan) की खराब फिल्डिंग की वजह खिलाड़ियों की फिटनेस है. टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के साथ फिटनेस की समस्या है. दूसरी टीमों के खिलाड़ी जहां फुर्तिले और जोशिले दिखाई देते हैं. उनकी बॉडी फिट और हल्की दिखाई देती है वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों बढ़े हुए वजन की वजह से फिल्ड पर अपना 100 प्रतिशन नहीं दे पाते जिसका नुकसान टीम को उठाना पड़ता है. इमाम उल हक, बाबर आजम जैसे कई खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम में हैं जिन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरुरत है.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर से पंगे लेना श्रीसंत को ही पड़ गया भारी, तेज गेंदबाज के खिलाफ इस वजह से हुई कानूनी कार्रवाई, बोर्ड ने लिया एक्शन

ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत

Tagged:

Pakistan Cricket Team australia cricket team pak vs aus