Pakistan Cricket Team: रस्सी जल गई बल नहीं गया, अब बाघा बॉर्डर पहुंचे इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दी भारत को धमकी, VIDEO वायरल
Published - 03 May 2025, 04:34 PM | Updated - 03 May 2025, 04:38 PM

Table of Contents
Pakistan Cricket Team: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा सख्त कदम उठाए जाने के बाद पाकिस्तान भड़क गया है। आतंकी हमले के बाद भारत में कई पाकिस्तानी यूट्यूबर्स और क्रिकेटरों के चैनल बंद कर दिए गए हैं। इनमें कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं। भारत के सख्त फैसले से पाकिस्तान लगातार जहर उगल रहा है। इनमें कुछ क्रिकेटर भी शामिल हैं। इस पूरी घटना के बीच एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बदतमीजी की है। वीडियो शेयर किया है.
Pakistan Cricket Team के इस खिलाड़ी ने उगला जहर
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जुनैद खान ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अटारी-बाघा बॉर्डर पर नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- बाकी तो समझदार हो। इसके बाद उन्होंने टैग करते हुए लिखा टी फैंटास्टिक। इसे ट्वीट कर वह भारत पर कटाक्ष कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने कहा कि भारत खुद विवाद पैदा कर रहा है और उनके देश पर कलंक लगा रहा है।
यहां देखें वीडियो
Baqi toh samjdar ho.#PakistanZindabad #FantasticTea pic.twitter.com/Y7LVuGqiWR
— Junaid khan (@JunaidkhanREAL) May 2, 2025
पाकिस्तान में क्यों किया जाता है 'टी फैंटास्टिक' का इस्तेमाल
इसके अलावा, अगर 'टी फैंटास्टिक' की बात करें तो पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) में भारत को चिढ़ाने के लिए 'चाय शानदार' का इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, यह लाइन 2019 की एक घटना से ली गई है, जब भारत के बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान में क्रैश हो गए थे। पाकिस्तान ने उन्हें पकड़ लिया था। फिर पाकिस्तान ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें अभिनंदन चाय पीते हुए 'टी फैंटास्टिक कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, तब से पाकिस्तान में इसका इस्तेमाल भारत को चिढ़ाने के लिए किया जाता है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में जुनैद खान का अब तक का सफर कुछ ऐसा रहा
अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी जुनैद खान की बात करें तो जुनैद खान ने 2011 से 2019 के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने कुल 22 टेस्ट, 76 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 71 विकेट, वनडे में 110 विकेट और टी20 में 8 विकेट लिए हैं।
Tagged:
pakistancricketteam junaidkhan teamindia