Pakistan Cricket: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारतियवासियों के दिल में एक अलग ही जोश भरा हुआ है। लगभग 500 सालो से भारत के लोग इस पल का इंतज़ार कर रहे थे कि उनके रामलला कब अयोध्या वापिस लौटेंगे। कई वर्षों के बाद भक्तों के इस लम्बे इंतज़ार का अंत हो गया है। जिस दिन को देखने के लिए भारतवासियों की आँखें तरस गई थी, वो आ गया है। देश के कोने-कोने से रामभक्त परिक्रमा करते हुए अयोध्या पधार रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान में भी राम मंदिर के लिए उत्साह देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी ने इस शुभ अवसर पर अपनी ख़ुशी व्यक्त की है।
Pakistan Cricket टीम के इस खिलाड़ी ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
राम मंदिर को लेकर देश के कोने-कोने से लोग सोशल मीडिया पर कई पोस्ट कर रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी का भी पोस्ट सामने आया है। पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने रामलला के साथ एक तस्वीर साझा की। एक्स (पहले ट्विटर) पर फ़ोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मेरे रामलला विराजमान हो गए।'
हालांकि, उनके इस ट्वीट से पाकिस्तान की जनता को मिर्ची लग गई और वह पूर्व क्रिकेटर से भीड़ गए। दरअसल, फाहीम नाम के एक यूजर ने बाबरी मस्जिद को ढहाने वाली तस्वीरें साझा करते हुए कमेन्ट किया कि एक चोर कभी मालिक नहीं बन सकता। इसके बाद दानिश कनेरिया भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने जवाब दिया कि यही वजह है कि अब उसके सही मालिकों ने अपने मंदिर को बाबर से वापस ले लिया।
मेरे रामलला विराजमान हो गए 😍 pic.twitter.com/mZX1jpLlT9
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 19, 2024
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Danish Kaneria पहले भी कर चुके हैं पोस्ट
गौरतलब है कि यह पहला ट्वीट नहीं है जो दानिश कनेरिया ने राम मंदिर पर किया है। इससे पहले भी कहा था कि उन्हें प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार है। इसी के साथ वह हाथ में भगवा झण्डा थामे भी खड़े नजर आए थे, जिसकी तस्वीर उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की थी। इस दौरान दानिश कनेरिया ने दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा था। उन्होंने कहा था कि "हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ कुछ दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम।" बता दें कि दानिश कनेरिया अक्सर भारत के पक्ष में गवाही देते नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू