वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, 3 गुटों में बंटी टीम

Published - 16 Jun 2024, 06:43 AM

Pakistan cricket team out of World Cup 2024 divided into 3 factions

Pakistan cricket team: पाकिस्तान की टीम 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलने जा रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा में खेला जाएगा। लेकिन यह मुकाबला महज औपचारिकता है। क्योंकि दोनों टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया था।

उसने अपने पहले दो मैच बेहद शर्मनाक तरीके से गंवाए। यही वजह रही कि पड़ोसी टीम ग्रुप स्टेट से ही बाहर हो गई। इन हार के बाद पाकिस्तान की टीम की आलोचना हो रही है। इसी बीच अब पड़ोसी टीम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें टीम की अंदरूनी कलह सामने आई। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला

तीन गुटों में बंटी Pakistan cricket team

  • दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) में गुटबाजी हो रही है। पूरी टीम तीन बड़े खिलाड़ियों की अगुआई में बंटी हुई है।
  • बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान के रूप में बंटी हुई है। टीम से जुड़े एक सूत्र ने एक मीडिया चैनल को यह जानकारी दी।
  • सूत्र के मुताबिक शाहीन अफरीदी कप्तानी खोने और बाबर द्वारा जरूरत पड़ने पर उनका साथ न देने से नाराज हैं, जबकि मोहम्मद रिजवान कप्तानी के लिए विचार न किए जाने से नाखुश हैं।

बाबर, अफरीदी और रिजवान के ग्रुप में बंटी टीम

  • सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम (Pakistan cricket team) में तीन ग्रुप हैं, एक का नेतृत्व बाबर आजम कर रहे हैं, दूसरे ग्रुप का नेतृत्व अफरीदी कर रहे हैं।
  • तीसरे ग्रुप का नेतृत्व रिजवान कर रहे हैं। इनमें मोहम्मद आमिर और अहमद वसीम जैसे सीनियर खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इनके वापस आने से टीम की स्थिति और खराब हो गई है।
  • इसके साथ ही सूत्र ने बताया कि खिलाड़ी एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे हैं। साथ ही खिलाड़ी ग्रुप का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ियों को खुश करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
  • सूत्र ने कहा, 'ऐसे भी उदाहरण थे जहां कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे और उनमें से कुछ ने टीम के तीन ग्रुप का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ियों को खुश करने की भी कोशिश की।'

बाबर को फिर से कप्तान बनाया गया

  • मालूम हो कि वनडे विश्व कप खत्म होने के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान (Pakistan cricket team)की कप्तानी छोड़ दी थी।
  • उनके कप्तानी छोड़ने के बाद शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था।
  • लेकिन कुछ समय बाद टी20 विश्व कप को नजदीक आता देख शाहीन को हटाकर बाबर आजम को कप्तानी सौंप दी गई। इन सबके बीच मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने की भी चर्चा थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें :रोहित-विराट के सबसे बड़े दुश्मन ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, T20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेलेगा मैच

Tagged:

Pakistan Cricket Team babar azam Mohammad Rizwan Shaheen Afridi
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर