T20 Blast: क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजों की बात जब भी होती है तो सबसे पहला नाम पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का आता है. रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले इस गेंदबाज के नाम ही क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. शोएब अख्तर का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए खौफ के समान था.
इस गेंदबाज के वक्त पाकिस्तान का गेंदबाजी के गेंदबाजी आक्रमण से विपक्षी टीमें भय खाया करती थी. इस तूफानी गेंदबाज के संन्यास लिए तो कई वर्ष बीत चुके हैं लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट को उनके जैसा ही एक और तूफानी गेंदबाज मिल गया है जो टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast) में धमाल मचा रहा है.
T20 ब्लास्ट में धमाल मचा रहा ये गेंदबाज
पाकिस्तान के जिस गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं वो हैं जमान खान (Zaman Khan). दाएं हाथ का ये तूफानी गेंदबाज टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast) में डर्बीशायर की टीम की तरफ से खेल रहा है और विपक्षी टीमों के लिए मुसीबत बना हुआ है. शोएब अख्तर और लसिथ मलिंगा से मिलते जुलते एक्शन वाले इस गेंदबाज को खेलने में विपक्षी बल्लेबाजों के पसीने छूट रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जमान खान बल्लेबाज को चकमा देते हुए 150 की स्पीड से लेग स्टंप उड़ा रहे हैं.
यहां देखें वीडियो -
Cleaned up by Zaman Khan 👊
The @DerbyshireCCC bowler makes a mess of the stumps!#Blast23 pic.twitter.com/U7rNmuAUh1
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 21, 2023
पाकिस्तान के लिए कर चुके हैं डेब्यू
21 साल के जमान खान (Zaman Khan) पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर चुके हैं. इस गेंदबाज ने 24 मार्च 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 में डेब्यू किया था. उन्होंने अबतक पाकिस्तान के लिए 6 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें 4 विकेट लिए हैं. जमान खान को शोएब अख्तर के बाद पाकिस्तान का अगला गेंदबाजी सुपरस्टार माना जा रहा है.
T 20 ब्लास्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जलवा
भारत के साथ अच्छे संबंध नहीं होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका नहीं मिलता है. लेकिन टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast) में पाकिस्तानी खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे हैं. शाहिन अफरीदी, शादाब खान, हारिस रऊफ और जमान खान के अलावा कई पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, ये तूफानी ओपनर करेगा रिप्लेस