World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. एशिया कप पर विवाद समाप्त होने के बाद अब वनडे विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच ठन गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे विश्व कप खेलने के लिए भारत आने की रजामंदी तो दे दी है लेकिन उसे अपने मनपसंद ग्राउंड चाहिए जिसे लेकर विवाद शुरु हो गया है.
World Cup 2023 को लेकर क्या है ताजा विवाद ?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप (World Cup 2023) का शेड्यूल बनाकर तमाम क्रिकेट बोर्ड्स के पास भेजा है ताकि उनकी स्वीकृति मिलने के बाद ICC शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर देगी. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई द्वारा बनाए कार्यक्रम पर अपनी असमहति जता दी है. जानकारी के मुताबिक, शेड्यूल में पाकिस्तान को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ मैच खेलना है. पाकिस्तान ने इसपर असहमति जता दी है जिसके बाद दोनों क्रिकेट बोर्ड एकबार फिर से असहज हो गए हैं.
चेपॉक में क्यों नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चेन्नई का एम ए चिदंबरम स्टेडियम स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल है. अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे स्पिनर हैं. इसलिए अफगानिस्तान को चेपॉक की पिच का बहुत फायदा होगा और पाकिस्तान को घाटा. इसलिए पाकिस्तान ने चेपॉक में अफगानिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया है. पीसीबी के इस बयान के बाद चर्चा तेज हो गई है कि वनडे और टी 20 विश्व कप (World Cup 2023) जीत चुका पाकिस्तान अफगानिस्तान जैसी नई नवेली टीम से डर गया है.
क्या होगा बीसीसीआई का अगला कदम?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की खबर आने के बाद बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वैसे पीसीबी ने चेन्नई में नहीं खेलने का जो कारण दिया है शायद ही उसके आधार पर वेन्यु बदला जाए. पाकिस्तान ने पहले खुद ही कहा था कि वो सुरक्षा के मद्देनजर चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में खेलना चाहते हैं. उसी के आधार पर कार्यक्रम बना है. अब पाकिस्तान के द्वारा उठाए जा रहे नए विवाद का फैसला शायद ही उसके पक्ष में जाए. बता दें कि वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरु हो रहा है.