अफगानिस्तान से डर गया पाकिस्तान, वर्ल्ड कप में भारत आने से पहले BCCI के आगे रखी अजीबो-गरीब शर्त

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Pakistan cricket team do not want to play with Afghanistan in MA Chidambaram Stadium during ODI World Cup 2023

World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. एशिया कप पर विवाद समाप्त होने के बाद अब वनडे विश्व कप (World Cup 2023) को लेकर दोनों क्रिकेट बोर्ड के बीच ठन गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वनडे विश्व कप खेलने के लिए भारत आने की रजामंदी तो दे दी है लेकिन उसे अपने मनपसंद ग्राउंड चाहिए जिसे लेकर विवाद शुरु हो गया है.

World Cup 2023 को लेकर क्या है ताजा विवाद ?

PCB chief Najam Sethi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप (World Cup 2023) का शेड्यूल बनाकर तमाम क्रिकेट बोर्ड्स के पास भेजा है ताकि उनकी स्वीकृति मिलने के बाद ICC शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर देगी. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई द्वारा बनाए कार्यक्रम पर अपनी असमहति जता दी है. जानकारी के मुताबिक, शेड्यूल में पाकिस्तान को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ मैच खेलना है. पाकिस्तान ने इसपर असहमति जता दी है जिसके बाद दोनों क्रिकेट बोर्ड एकबार फिर से असहज हो गए हैं.

चेपॉक में क्यों नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान?

MA Chidambaram Stadium

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि चेन्नई का एम ए चिदंबरम स्टेडियम स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल है. अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे स्पिनर हैं. इसलिए अफगानिस्तान को चेपॉक की पिच का बहुत फायदा होगा और पाकिस्तान को घाटा. इसलिए पाकिस्तान ने चेपॉक में अफगानिस्तान के साथ खेलने से इनकार कर दिया है. पीसीबी के इस बयान के बाद चर्चा तेज हो गई है कि वनडे और टी 20 विश्व कप (World Cup 2023) जीत चुका पाकिस्तान अफगानिस्तान जैसी नई नवेली टीम से डर गया है.

क्या होगा बीसीसीआई का अगला कदम?

BCCI- Jay Shah

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की खबर आने के बाद बीसीसीआई की तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वैसे पीसीबी ने चेन्नई में नहीं खेलने का जो कारण दिया है शायद ही उसके आधार पर वेन्यु बदला जाए. पाकिस्तान ने पहले खुद ही कहा था कि वो सुरक्षा के मद्देनजर चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में खेलना चाहते हैं. उसी के आधार पर कार्यक्रम बना है. अब पाकिस्तान के द्वारा उठाए जा रहे नए विवाद का फैसला शायद ही उसके पक्ष में जाए. बता दें कि वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरु हो रहा है.

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, यशस्वी जायसवाल की एंट्री तय, तो पुजारा समेत 4 दिग्गज होंगे बाहर

bcci World Cup 2023 Pakistan Cricket Board