पाकिस्तान टीम के इस दिग्गज के साथ ऑस्ट्रेलिया में किया गया गद्दारों जैसा सुलूक, फ्लाइट से कर दिया गया बाहर, चौंकाने वाली है वजह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
pakistan cricket team director mohammed hafeez was not allowed to board the flight due to this reason

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तीसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। शुरुआती दो मुकाबले जीत जाने के बाद कंगारू टीम ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना हासिल कर ली है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज को तगड़ा झटका लगा है। सिडनी एयरपोर्ट पर उन्हें फ्लाइट पर चढ़ने से रोका गया।

Pakistan Cricket Team के दिग्गज के साथ हुआ दुश्मनों जैसा व्यवहार

pakistan cricket team

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी सिडनी पहुंच चुके हैं। लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के दिग्गज मोहम्मद हफीज को तगड़ा झटका लगा। आखिरी टेस्ट मैच के लिए वह अपनी टीम के साथ सिडनी नहीं जा सके। उन्हें एयरपोर्ट पर फ्लाइट में चढ़ने नहीं दिया।

जियो न्यूज़ के हवाले से आई खबर के मुताबिक मोहम्मद हफीज अपनी पत्नी के साथ सिडनी जा रहे थे। हालांकि, वह एयरपोर्ट समय पर नहीं पहुंच सके और कर्मचारियों ने उन्हें और उनकी पत्नी को वहीं रोक लिया। इसलिए वह विमान पर चढ़ सके और दोनों कुछ घंटे बाद दूसरी फ्लाइट लेकर रवाना हुए।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

सिडनी में खेलेगी Pakistan Cricket Team अपना अगला मैच

pakistan cricket team

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। पहले और दूसरे मुकाबले में टीम को निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा है। पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 360 रन से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान को 79 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी। इस सीरीज में अब तक पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा है। पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। चार पारियों में उन्होंने 36.50 की औसत से 146 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

australia cricket team Pakistan Cricket Team Mohammad Hafeez AUS vs PAK