Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. लेकिन इस टूर्नामेंट का असली रंग क्रिकेट फैंस पर 2 सितंबर को चढ़ेगा. इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है. जब भी ये दोनों देश भिड़ते हैं तो पूरी दुनिया की नजर इस मैच पर रहती है. दोनों टीमें इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने टीम इंडिया को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है.
नंबर वन बन सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम श्रीलंका में अफगानिस्तान के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले दोनों मैचों में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हरा दिया है. अगर पाकिस्तान अफगानिस्तान को तीसरे वनडे में भी हरा देती है तो वो आईसीसी की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और भारत को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन टीम बन सकती है.
A win today against Afghanistan will see Pakistan go top of the @MRFWorldwide ICC Men’s ODI Team Rankings.
— ICC (@ICC) August 26, 2023
Details 👇https://t.co/q7HvXAp1Zp
तीन बार हो सकती है टक्कर
क्रिकेट पंडितो के अनुसार एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच हो सकते हैं. पहला मैच 2 सितंबर को खेला जाएगा जबकि सुपर 4 में दुसरा मुकाबला 10 सितंबर को हो सकता है. इसके बाद ये दोनों टीमें 17 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल में भी टकरा सकती हैं.
एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत
भारतीय टीम का प्रदर्शन एशिया कप (Asia Cup 2023) में किसी भी दूसरी टीम से काफी अच्छा रहा है. भारतीय टीम अबतक 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. मौजूदा चैंपियन श्रीलंका भी 6 बार एशिया कप की विजेता रही है. वहीं पाकिस्तान ने 2 बार ये खिताब जीता है. एशिया कप 2023 इस टूर्नामेंट का 16 वां एडिशन है. इस बार ये वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहा है ये टूर्नामेंट हाईब्रिड माडल में हो रहा है. 4 मैच पाकिस्तान और 9 मैच श्रीलंका में खेले जाने हैं.
ये भी पढ़ें- इस खिलाड़ी का करियर बनाने के लिए रोहित शर्मा ने दांव पर लगाया एशिया कप! जबरदस्ती दिलाई टीम में जगह