बांग्लादेश के खिलाफ Pakistan Cricket Team ने चुनी 16 सदस्यीय टी20 टीम, बाबर-रिजवान-शाहीन अफरीदी को किया बाहर

Published - 21 May 2025, 04:59 PM | Updated - 21 May 2025, 05:03 PM

pak vs ban ,  Pakistan Cricket Team ,  Bangladesh cricket team

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने घर में बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान उन्होंने सलमान अली आगा की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 टीम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को मौका नहीं दिया गया है। ये खिलाड़ी पहले भी टी20 में जगह नहीं बना पाए थे। किन खिलाड़ियों को मौका मिला है। आइए जानते हैं...

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Pakistan Cricket Team के स्क्वॉड का चयन

pakistan cricket team, Bangladesh Cricket Team, Umar Gul

बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत 27 मई से होगी। आपको बता दें कि यह सीरीज 25 मई से होनी थी। लेकिन पीएसएल के आगे बढ़ने की वजह से इस सीरीज का आधिकारिक कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।

लेकिन उम्मीद है कि यह सीरीज 27 मई से हो सकती है। यह सीरीज माइक हसन का बतौर हेड कोच पहला कार्यभार है। मालूम हो कि हाल ही में उन्हें पीसीबी ने नया हेड व्हाइट बॉल कोच नियुक्त किया है। इससे पहले आकिब जावेद इस पद पर थे। लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें इस पद से हटा दिया गया है।

पीएसएल के आधार पर मिला मौका

इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के स्क्वॉड को लेकर पीसीबी ने बताया है कि पीएसएल 10 में प्रदर्शन के आधार पर टी20 सीरीज के लिए टीम का चयन किया गया है।

अगर लीग में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी के प्रदर्शन की बात करें तो बाबर ने पीएसएल 2025 में अब तक खेले गए 10 मैचों में 288 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। रिजवान ने 10 मैचों में 367 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक भी शामिल है। शाहीन शाह अफरीदी ने 10 मैचों में 11 विकेट लिए हैं।

बाबर, रिजवान और शाहीन का टी20 करियर खत्म

साफ है कि इन तीनों का प्रदर्शन औसत है। यही वजह है कि इन्हें मौका नहीं मिल रहा है। गौरतलब है कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और अफरीदी को न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team)वह सीरीज भी बुरी तरह हारा था।

हेड कोच बनने के बाद हसन चाहते थे कि बाबर आजम को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया जाए, जबकि चयनकर्ता इसके खिलाफ थे। अब लगातार दूसरी बार टी20 सीरीज से बाहर किए जाने के बाद माना जा रहा है कि पीसीबी इन तीनों को क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट के लिए उपयुक्त नहीं मानता।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Pakistan Cricket Team का स्क्वाड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, शादाब खान (उप-कप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हैरिस, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान।

ये भी पढिए : Pakistan cricket team में तूफान आना तय

Tagged:

Pakistan Cricket Team Shaheen Shah Afridi pak vs ban Mohammad Rizwan bangladesh cricket team Babar Azam latest