ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा होगा पाकिस्तान टीम का कोचिंग स्टाफ, दिग्गज को किया शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
Pakistan Cricket Team

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज (PAK vs AUS) के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 16 सदस्यीय टीम के अलावा पांच रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की घोषणा भी की है. पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) रावलपिंडी में पहला टेस्ट मैच चार से आठ मार्च तक खेलेगी. इसके बाद कराची में 12 से 16 मार्च तक दूसरा टेस्ट और 21 से 25 मार्च तक तीसरा टेस्ट लाहौर में खेला जाएगा.

हारिस रऊफ और शान मसूद की हुई टेस्ट टीम में वापसी

Pakistan Cricket Team

3 टेस्ट मैचो की सीरीज के लिए चूनी गयी पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम (Pakistan Cricket Team) में तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और शान मसूद (Shan Masood) की वापसी हुई है. हारिस रऊफ दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ नहीं खेले थे. उन्हें बिलाल आसिफ (Bilal Asif) की जगह टीम में रखा गया है. वही, शान मसूद की बात करें तो, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2020-21 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. उन्हें आबिद अली (Abid Ali) की जगह टीम में शामिल किया गया है. आबिद चोटिल होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं है.

अनुभवी लेग स्पिनर यासिर शाह (Yasir Shah) और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया है. टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी, जो पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का हिस्सा नहीं है. उनके लिए 16 फरवरी से कराची के नेशनल स्टेडियम में एक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा.

सक़लैन मुश्ताक होंगे टीम के हेड कोच

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम का चयन करने के अलावा हेड कोच का भी चयन कर लिया है. पीसीबी ने इस बात की पुष्टि की है कि सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) अगले 12 महीनों तक टीम (Pakistan Cricket Team) के मुख्य कोच बने रहेंगे.

वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम के अंतरिम कोच बने थे. पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट (Shaun Tait) को एक साल के लिए गेंदबाजी कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yusuf) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए बल्लेबाजी कोच बनाया गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम

Pakistan Cricket Team

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्लाह शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साउद शकील, साजिद खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद.

रिजर्व खिलाड़ी: कामरान गुलाम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, यासिर शाह.

Pakistan Cricket Team PCB Saqlain Mushtaq pak vs aus Yasir Shah Shaun Tait Haris Rauf Shan Masood