धोनी की बेटी को मिल रही धमकी पर बोल पड़े पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, जानिए क्या कहा

Published - 12 Oct 2020, 04:30 PM

खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नही रहा. कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में सीयसके को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए थे, जिसके बाद उनके परिवार और बेटी को ट्रोलर्स ने अपना निशाना बनाया था. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया हैं.

धोनी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी तस्वीर

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने अपने इन्स्ताग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. जिसके बाद कुछ ट्रोलर्स ने उनकी 5 साल की बेटी के लिए अपशब्द कहे और धमकी दी थी. कोलकाता नाईट राइडर्स से हार के बाद धोनी की बेटी को ट्रोलर्स ने अपना निशाना बनया था.

तो इसी बात का सपोर्ट करते हुए कई सेलिब्रेट और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी इसके सपोर्ट में सामने आये थे. उन सभी लोगों ने ट्रोलर्स के इस तरह व्यवहार को गलत बताया था. इस मामले ने टूल पकड़ा और महेंद्र सिंह धोनी के रांची स्थित घर पर सुरक्षा तैनात करदी गई थी.

वही टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और उन्होंने कहा था कि इस तरह एक छोटी बच्ची के खिलाफ गलत बयानबाजी गलत हैं. इस मामले को सीरियस लेते हुए झारखंड पुलिस और सरकार इस पर कठिन कार्यवाई कर रही हैं.

अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा अफरीदी का रिएक्शन

शाहिद अफरीदी

ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को मिली धमकी पर बोलते हुए कहा कि

"मैं नहीं जानता की महेंद्र सिंह धोनी और उनके परिवार को किस तरह की धमकियां मिल रही हैं, लेकिन यह सही नही हैं और ऐसा नही होना चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी वह शख्स हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊचाईया दी हैं. वह अपने इस सफ़र में जूनियर और सीनियर दोनों खिलाडियो को साथ लेकर चले हैं और वह इस तरह के सलूक के कतई हकदार नहीं हैं."

गुजरात की पुलिस ने 16 साल के एक किशोर को पकड़ा

gujrat police |

इस मामले पर कठिनाई दिखाते हुए कच्छ पुलिस ने रविवार को गुजरात के मुंद्रा से एक 16 साल के किशोर को रांची पुलिस से मिली जानकारी पर गिरफ्तार किया गया हैं . रांची पुलिस ने पिछले हफ्ते इस केस को दर्ज किया था. जिसके बाद उन्होंने इस 16 साल के लड़के को अपने गिरफ्त में लिया. बताया जा रहा हैं की वह 12वीं क्लास का छात्र है और उसने कच्छ पुलिस की पूछताछ किया है कि उसने धोनी की बेटी के खिलाफ धमकी दी थी.

Tagged:

महेंद्र सिंह धोनी शाहिद अफरीदी इरफान पठान आईपीएल 2020