इंजमाम उल हक को लालच देकर इस दिग्गज को PCB ने बना दिया मुख्य चयनकर्ता! हैरत में पाकिस्तान टीम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इंजमाम उल हक को लालच देकर इस दिग्गज को PCB ने बना दिया मुख्य चयनकर्ता! हैरत में पाकिस्तान टीम

Inzamam ul Haq: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. टीम लीग स्टेज के 9 मैचों में सिर्फ 4 जीत दर्ज कर सकी और सेमीफाइनल की दौर से बाहर हो गई. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने मुल्क लौट चुकी है लेकिन विश्व कप में उनके निराशाजनक प्रदर्शन का असर अब दिखने लगा है. एक एक कर के बड़े बड़े विकेट गिरने लगे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) अब बड़े बदलाव की तरफ बढ़ चुका है. इसमें सबसे बड़ा बदलाव मुख्य चयनकर्ता के पद पर दिख सकता है. जिस पर पहले इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) काबिज थे.

इंजमाम की जगह इस दिग्गज को सौंपी जा सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Mohammad Hafeez Mohammad Hafeez

विश्व कप 2023 के बीच ही इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही कई बड़े नामों को मुख्य चयनकर्ता के रुप में देखा जा रहा है. सबसे आगे जो नाम चल रहा है वो पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) का है. पूर्व में पीसीबी में तकनीकी समिति के मुखिया रह चुके हफीज को जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया जा सकता है. हाल में हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ से मुलाकात भी की है जिसके बाद उनके मुख्य चयनकर्ता बनने के कयास और मजबूत हुए हैं.

इन दो दिग्गजों की भी हो सकती है एंट्री

younis khan-PCB Younis Khan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) की जगह नया चयनकर्ता लाने के साथ साथ कोचिंग टीम में भी बड़ा बदलाव कर सकता है. रिपोर्टों के मुताबिक पूर्व कप्तान और 2009 का टी 20 विश्व कप जीताने वाले युनूस खान (Younis Khan) को हेड कोच बनाया जा सकता है वहीं पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच बनाया जा सकता है. उमर गुल भी 2009 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं.

बाबर आजम पर भी लटकी तलवार

Babar Azam Babar Azam

इंजमाम उल हक (Inzamam ul Haq) ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा था कि विश्व कप 2023 के लिए गई टीम में उनकी मर्जी से ज्यादा बाबर की मर्जी चली थी. ये बयान काफी अहम था और अब जबकि विश्व कप में पाकिस्तान खराब प्रदर्शन के बाद अपने वतन पहुँच चुकी है तो कोच और चयनकर्ता के बाद कप्तान बाबर आजम पर भी गाज गिरनी तय है. उन्हें कप्तानी से हटाने की चर्चा जोरों पर है.

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल में रोहित शर्मा का बड़ा धमाका, तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 48 साल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Inzamam-UL-Haq Pakistan Cricket Team Mohammad Hafeez Pakistan Cricket Board