ICC की कुर्सी पर बैठे-बैठे Jay Shah ने पाकिस्तान का तबाह किया क्रिकेट, विदेशी क्रिकेट अधिकारी ने किया दावा!
Published - 11 May 2025, 12:06 PM | Updated - 11 May 2025, 12:10 PM

Table of Contents
Jay Shah:भारत और पाकिस्तान (Indian Pakistan Conflict) के बीच तनाव के बीच बीसीसीआई ने एक हफ्ते के लिए आईपीएल को निलंबित करने का फैसला किया है। इसके बाद पाकिस्तान ने भी पाकिस्तानी लीग को बंद करके दुबई में खेलने का ऐलान किया।
हालांकि, संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान को इजाजत देने से इनकार कर दिया। लेकिन अब यह बात सामने आई है कि यूएई के इस इनकार के पीछे भारत का हाथ है। वह भी किसी और की नहीं बल्कि बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह की वजह से अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को झटका दिया है। क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं..?
Jay Shah की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान- दावा

दरअसल, पाकिस्तान द्वारा पीएसएल को रद्द करने के बाद उसे बाकी बचे आठ मैच दुबई में खेलने पड़े। पाकिस्तान ने इस संबंध में घोषणा भी कर दी थी। लेकिन अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान को इजाजत देने से साफ इनकार कर दिया था। माना जा रहा है कि बीसीसीआई के पूर्व सचिव और मौजूदा आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और यूएई नेतृत्व और क्रिकेट बोर्ड से उनके जाने-पहचाने संबंधों की इसमें अहम भूमिका रही है। यह दावा क्रिकबज ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्र से मिली जानकारी के बाद किया है।
Jay Shah की वजह से दुबई में पीएसएल नहीं करा पाया पाकिस्तान
ईसीबी के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर क्रिकबज को बताया। उन्होंने कहा, "हम बीसीसीआई और जय भाई के आभारी हैं," यही वजह है कि ईसीबी ने पाकिस्तान को अस्वीकृति के बारे में सूचित करने में भारत की भूमिका को स्वीकार किया। इसलिए जय शाह की वजह से पाकिस्तान को झटका लगा।
बीसीसीआई और ईसीबी के बीच संबंध काफी अच्छे
गौरतलब है कि बीसीसीआई और ईसीबी के बीच संबंध मधुर बने हुए हैं। बीसीसीआई ने शाह (Jay Shah) के नेतृत्व में यूएई में डेढ़ आईपीएल सीजन का आयोजन किया था, जब कोविड-19 का दौर था। इतना ही नहीं, 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी भी भारत के कंधों पर थी। तब भी भारत ने इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में ही किया था, इसलिए बीसीसीआई और ईसीबी के बीच अच्छे संबंध हैं।
ये भी पढिए : IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले देखें कैसा रहा पॉइंट टेबल, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप में कौन कहां है
Tagged:
jay shah PSL Pakistan Cricket Team pakistan PSL 2025 icc