Pakistan team - Haris Rauf: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023) का 35वां मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच शनिवार (4 नवंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 403 रनों का लक्ष्य रखा है. इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. इसके बाद पाकिस्तान के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के नाम भी एक खराब रिकॉर्ड जुड़ गया है.
Pakistan team के नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड
दरअसल, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए इस मैच में पाकिस्तान (Pakistan team)के गेंदबाजों की बुरी तरह से पोल खुल गई है. इसका अंदाजा कीवी टीम के स्कोर को देखकर लगाया जा सकता है. इस मैच में कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की धुनाई की. इस मैच में पाकिस्तान के दोनों प्रमुख गेंदबाज हारिस रऊफ(Haris Rauf) और शाहीन अफरीदी की जमकर धुनाई हुई. आपको बता दें कि इस मैच में कीवी बल्लेबाजों ने 46 चौके लगाए, जो पाकिस्तान द्वारा विश्व कप मैच के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा खाए गए सर्वाधिक चौके हैं.
RECORD: Pakistan conceded 46 fours today - the most conceded by any team in the history of a World Cup match 🔥🔥
- via Faizan Lakhani #CWC23 #PAKvNZ #PAKvsNZ pic.twitter.com/lRrrYHmPIZ
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 4, 2023
हारिस रऊफ ने अब तक 16 छक्के खाए
इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ(Haris Rauf) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हैरिस ने इस विश्व में 8 मैचों में कुल 16 छक्के खाए हैं. यह इस विश्व कप संस्करण में किसी भी गेंदबाज द्वारा खाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इन 8 मैचों में पाकिस्तान (Pakistan team)के धुरंधर गेंदबाजों ने 6 की इकोनॉमी से 13 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 469 रन खर्च किए हैं.
HISTORY AT THE CHINNASWAMY STADIUM....!!!
Haris Rauf has conceded most sixes in an edition of the ICC Cricket World Cup. pic.twitter.com/yjXlOVk0FU
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 4, 2023
पाकिस्तान के सभी गेंदबाज़ों की हुई जमकर पिटाई
आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हारिस रऊफ (Haris Rauf)की गेंदबाजी बेहद खराब रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हारिस की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 10 ओवर में 1 विकेट लिया और 8 की इकोनॉमी से 85 रन दिए. सिर्फ वो ही नहीं पाकिस्तान (Pakistan team) के शाहीन शाह अफरीदी ने भी 10 ओवर में 1 विकेट लिया और 8 की इकोनॉमी से 90 रन दिए. 10 की इकोनॉमी. इसके अलावा हसन अली ने 10 ओवर में 82 रन खर्च किए. पाकिस्तानी गेंदबाजों की वजह से ही न्यूजीलैंड 400 रन का आंकड़ा पार कर पाया.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक की जगह इस खूंखार ऑल राउंडर को टीम में दी जगह