पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने दिया जवाब, बताया क्यों सलमान अली आगा, सूर्या के संग पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं गए
Published - 15 Sep 2025, 03:49 PM | Updated - 15 Sep 2025, 04:08 PM

Mike Hesson: एशिया कप 2025 के लीग मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ पाकिस्तानी टीम के कप्तान नहीं पहुंचे तो सवाल उठने लगे। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने सामने आकर जवाब दिया है। लेकिन उन्होंने इसके पीछे का जो कारण बताया, वो फैंस या किसी क्रिकेट दिग्गज के पल्ले नहीं पड़ा। प्रशंसकों का कहना है कि पड़ोसी मुल्क इस बहाने के जरिए हार के बाद मीडिया के सामने न आकर सवालो से बचना चाहते हैं।
Mike Hesson ने सलमान के प्रेस कॉन्फ्रेंस में न आने की बताई वजह
पाकिस्तान के कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ पाक कैप्टन सलमान अली आगा के न आने की वजह स्पष्ट की है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद, जब सिर्फ सूर्या ने मीडिया को संबोधित किया, लेकिन सलमान अली आगा नहीं आए तो सवाल उठे थे।
हालांकि हेसन ने इस फैसले के पीछे टीम की रणनीति और मीडिया प्रोटोकॉल का हवाला दे डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी तरह का विवाद या अनादर का इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि इस स्पष्टीकरण का उद्देश्य इस घटना को लेकर चल रही अटकलों को शांत करना है। हालांकि कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने यह भी कहा कि उनकी टीम मैच के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थी, लेकिन तब तक भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे।
Mike Hesson, Pakistan Head coach - on no handshakes post match:
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 14, 2025
"Obviously, we were ready to shake hands at the end of the game. We were disappointed that our opposition didn't do that. We sort of went over there to shake hands and they were already going to the changing room.… pic.twitter.com/KmGDLkHI27
हेसन ने प्रेजेंटेशन में सलमान अली आगा के न आने के पीछे उस बात की ओर भी इशारा किया क्योंकि टीम इंडिया ने मैच के बाद न तो हाथ मिलाया और फिर सूर्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उपलब्ध थे और उन्होंने प्रजेंटेशन के दौरान खुलकर पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की और पाकिस्तान को एक मैसेज दिया कि उनकी ओर से ऐसी कोई भी कायराना हरकत होती है तो क्रिकेट मैदान पर भी भारतीय क्रिकेटर इसका विरोध जताएंगे और अपनी आर्मी और देश के पक्ष में जो बन पड़ेगा वो करेंगे।
ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच में हाथ नहीं मिलाने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगी मिर्ची, टीम इंडिया के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला
नो हैंडशेक के कारण प्रेजेंटेशन से रहे गायब
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 मैच के दौरान, तनाव रनों और विकेटों से आगे बढ़ गया। मैच से कुछ क्षण पहले, टॉस के समय कप्तानों के बीच पारंपरिक हाथ मिलाना नहीं हुआ, क्योंकि सूर्यकुमार यादव (भारत) ने पहलगाम में हुई घटना के खिलाफ पाकिस्तान को एक संदेश देना चाहते थे कि वो कोई भाईचारा निभाने नहीं बस क्रिकेट खेलने आए हैं। इसलिए उन्होंने सलमान अली आगा (पाकिस्तान) से हाथ मिलाना जरूरी नहीं समझा, जिसे खेल भावना का अपमान बताया जा रहा है।
मामला यहीं नहीं थमा, असली बवाल तो तब शुरू हुआ जब भारत की 7 विकेट से शानदार जीत हुई और तब भी सूर्यकुमार यादव मैच फिनिश कर शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर चल पड़े और पाकिस्तनी खिलाड़ी हाथ मिलाने का इंतजार करते रहे। इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी गायब रहे। जिसे पर माइक हेसन (Mike Hesson) ने पर्दा डालने की कोशिश की।
पहले हार, फिर प्रतिक्रियाओं की मार
इस घटना और कोच माइक हेसन (Mike Hesson) के बयान पर के बाद पाकिस्तान के खेमे में बौखलाहट साफ देखी गई। कई पाक दिग्गजों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया तो कई ने टूर्नामेंट बॉयकॉट करने की मांग की। इतनी ही नहीं पाकिस्तान ने अपने टीम मैनेजर के माध्यम से औपचारिक विरोध दर्ज कराया, जिसमें "खेल भावना के विरुद्ध व्यवहार" और खेल भावना के विरुद्ध होने का हवाला दिया गया।
वहीं, भारतीय टीम की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव और अन्य ने कहा कि उनका निर्णय बीसीसीआई और भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप लिया गया था। यादव ने जोर देकर कहा कि "कुछ चीजें खेल भावना से आगे होती हैं" और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए कतार में थे खड़े, ठीक उन्हीं के सामने कोच गंभीर ने दरवाजा करवाया बंद, VIDEO वायरल
Tagged:
team india Suryakumar Yadav PAKISTAN TEAM india vs pakistan Mike Hesson cricket news Mike Hesson Statement