पाकिस्तान के कोच मिस्बाह-उल-हक पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 10 दिन रहेंगे आइसोलेशन में

author-image
पाकस
New Update
पाकिस्तान के कोच मिस्बाह-उल-हक पाए गए कोरोना पॉजिटिव, 10 दिन रहेंगे आइसोलेशन में

वेस्टइंडीज (West Indies) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाल में खेले गए टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद जब पाकिस्तान की टीम घर वापसी के लिए तैयार थी तब ही उनको एक बुरी सूचना का सामना करना पड़ा। दरअसल हुआ यह कि पाक टीम के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक को कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिस कारण वो आज अपनी टीम के साथ वापस लाहौर नहीं लौट पाएंगे। अब मिस्बाह को यह संक्रमण कब और कैसे हुआ है इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

10 दिन के लिए क्वारंटीन किए गए मिस्बाह-उल-हक

mishbah ul huq pakistan

वेस्टइंडीज के जमैका में Pakistan की टीम चार टी20 और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए आई थी। टी20 सीरीज पाकिस्तान के नाम रही तो वहीं टेस्ट सीरीज दोनों के बीच ड्रा रही। इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम की वतन वापसी का समय हुआ तब सभी खिलाड़ियों का कोरोना परीक्षण किया गया।

आरटीपीसीआर टेस्ट में वैसे तो बाकी सभी खिलाड़ियों का रिजल्ट नकारात्मक ही रहा, लेकिन कोच मिस्बाह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें चिकित्सा देखरेख के अंतर्गत एक दूसरे होटल में 10 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार वेस्टइंडीज बोर्ड के संपर्क में है।

टेस्ट सीरीज में 1-1 से पाक ने किया हिसाब बराबर

westindies vs pakistan

टी20 सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज करने के बाद Pakistan टीम ने टेस्ट श्रृंखला में भी जीत दर्ज करने के इरादे से ही शुरुआत की थी। लेकिन, वेस्टइंडीज टीम ने किंग्स्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शाहीन आफरीदी के घातक रूप से आठ विकेट लेने के बावजूद 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी। लेकिन, इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में पाकितान ने फवाद आलम के बेहतरीन शतक के दम पर पलटवार करते हुए 109 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया।

इस सीरीज के बाद Pakistan को 17 सितम्बर से न्यूजीलैंड का स्वागत अपनी जमीं पर करना है। जहां दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में तीन एकदिवसीय और लाहौर में पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। आपको बता दें  कि कीवी टीम पूरे 18 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। इसके बाद अक्टूबर में और अगले साल की शुरुआत में भी  ऑस्ट्रेलिया टीम की मेजबानी करनी है।

मिस्बाह उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम