इंग्लैंड में पाकिस्तान के कप्तान ने गंवाई अपनी इज्जत, टी20 में 144 रनों से झेलनी पड़ी शर्मनाक हार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
इंग्लैंड में पाकिस्तान के कप्तान ने गंवाई अपनी इज्जत, टी20 में 144 रनों से झेलनी पड़ी शर्मनाक हार

T20 Blast: इंडियन प्रीमियर लीग के बाद फटाफट क्रिकेट के दिवानों के लिए इंग्लैंड में चल रही टी 20 ब्लास्ट रोमांच की सबसे बड़ी वजह बनी हुई है. इस लीग में कोई भारतीय खिलाड़ी तो भाग नहीं ले रहा है लेकिन पाकिस्तान के कई बड़े क्रिकेट स्टार खेल रहे हैं. हालांकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस लीग में औसत रहा है और इसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. ट्रोल होने वाले खिलाड़ियों में शान मसूद (Shan Masood) का नाम भी जुड़ गया है.

शान मसूद की टीम को मिली शर्मनाक

T20 Blast

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) टी 20 लीग में यॉर्कशायर टीम की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 18 जून को यॉर्कशायर और डर्बीशायर के बीच मैच खेला गया था इस मैच में यॉर्कशायर को करारी हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए डर्बीशायर ने 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में शान मसूद की टीम 11.2 ओवरों में सिर्फ 68 रन पर सिमट गई और मैच 144 रन के बड़े अंतर से हार गई. शान मसूद 8 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए.

फिर पाकिस्तान का क्या होगा?

T20 Blast-Shan Masood

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में जब बदलाव हुआ और रमीज राजा की जगह नजम सेठी ने अध्यक्ष की कुर्सी संभाली तो ये चर्चा बहुत हुई थी शान मसूद को पाकिस्तान वनडे और टी 20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. इसके पीछे बाबर आजम की कप्तानी में आईसीसी के महत्वपूर्ण मुकाबलों में पाकिस्तान की लगातार हार को कारण बताया जा रहा था. सवाल ये है कि टी 20 लीग में अपनी कप्तानी में यॉर्कशायर को नहीं संभाल पाने वाले शान मसूद (Shan Masood) अगर पाकिस्तान के कप्तान बन गए होते या बन जाएंगे तो क्रिकेट के लिए पागल इस मुल्क का क्या होगा.

शान मसूद का अंतराष्ट्रीय करियर

T20 Blast-Shan Masood

33 साल के शान मसूद (Shan Masood) ने 2013 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था और तब से ही टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. अपने 10 साल के करियर में उन्होंने पाकिस्तान के लिए 28 टेस्ट, 9 वनडे और 19 टी 20 खेले हैं. टेस्ट में 4 शतक लगाते हुए 1500 रन, वनडे में एक अर्धशतक लगाते हुए 163 रन और टी 20 में 3 अर्धशतक लगाते हुए 396 रन उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 6,6,6,6,4,4,4.., KKR के खिलाड़ी ने TNPL में उड़ाया गर्दा, गेंदबाजों की कुटाई कर 11 गेंदों में ठोके 52 रन 

Shan Masood t20 blast