'ये आदर्श खेल नहीं..' पाकिस्तान की जीत से खुश नहीं कप्तान सलमान आगा, किसी खिलाड़ी नहीं बल्कि इस शख्स को बताया 'रॉकस्टार'

Published - 24 Sep 2025, 12:45 AM | Updated - 24 Sep 2025, 12:50 AM

Asia Cup 2025 Salman Ali Agha

Salman Ali Agha: एशिया कप 2025 में सुपर-4 के रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। 23 सिंतबर (मंगलवाल) को श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में एक मजेदार मैच हुआ। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच तकरार के साथ ही आखिरी ओवर्स का रोमांच भी देखने को मिला।

एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मैच में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी। कमजोर बैटिंग के बाद भी आखिर में मोहम्मद नवाज और हुसैन तलत की पारी की बदौलत टीम ने 12 गेंद पहले ही टीम हासिल कर ली। जीत के बाद कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने खिलाड़ियों की काफी तारीफ की।

ये भी पढ़ें- वानिन्दु हसरंगा ने अबरार अहमद के मुंह पर मारा ऐसा तमाचा, जिंदगी भर नहीं भूलेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज, VIDEO वायरल

जीत के बाद क्या बोले पाक कप्तान Salman Ali Agha?

श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मैच को 5 विकेट से जीतने के बाद कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने पाकस्तान के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'मैं हमेशा मुसकुराता हूंये नहीं कह सकता कि ये एक आदर्श खेल है। हमने 3 ओवर में चार विकेट खो दिए। इसके अलावा, ये एक आदर्श खेल थाहमें इन्हें रोकने की जरूरत है। हमारे क्षेत्ररक्षण कोच (शेन मैकडरमॉट) हमारे साथ वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमने उसका नाम रॉकस्टार रखा है।'

सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने आगे बात करते हुए कहा कि 'हमारे खिलाड़ी मैदान पर अतिरिक्त प्रदर्शन कर रहे हैं। शाहीन वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो हमारे लिए एक संपत्ति है। वो एक मैच विजेता है। हम बहुत सारे ऑलराउंडर खिलाते हैं क्योंकि आजकल खेल इसकी मांग करता है। मैं तलत को कई सालों से जानता हूं। वास्तव में उसके लिए ख़ुशी की बात है। एक बल्लेबाज के रूप में नवाज में काफी संभावनाएं हैं। आशा है कि दोनों जारी रह सकते हैं।

अबरार अहमद पर बात करते हुए सलमान अली आगा ने कहा कि 'अबरार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। जब भी हम किसी मुश्किल स्थिति में होते हैं तो मैं उनके पास जाता हूं। आशा है कि वो पाकिस्तान के लिए कई और सीज़न तक इसी तरह खेलना जारी रख सकेंगे'।

हुसैन तलत के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने दिलाई जीत

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम की ओर से निराशाजनक परफॉर्मेस देखने को मिली है। सुपर-4 के मैच में पहले टीम इंडिया से पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ पाक टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है। 5 ओवर तक एक भी विकेट न गंवाने के बाद पाक टीम ने एक साथ विकेट गवाएं। टीम इंडिया के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाने वाले साहिबजादा फरहान 24 रन पर आउट हुए।

कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) 5 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। गेंदबाजी की बात करें, तो शाहिन शाह अफरीदी ने तीन अहम विकेट लिए। हुसैन तलत ने दो विकेट निकाले। जिसके चलते ही पाकिस्तान टीम 133 रन बना सकी। लेकिन पाक टीम की बल्लेबाजी ने काफी निराश किया। लेकिन आखिरी में हुसैन तलत की 32 रन और मोहम्मद नवाज की 38 रनों की पारी के दम पर पाक टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की।

बांग्लादेश के साथ ही पाकिस्तान का आखिरी सुपर-4 मैच

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम का अब अपना आखिरी सुपर-4 मैच बांग्लादेश टीम के साथ में खेलना है। बांग्लादेश टीम श्रीलंका का हरा चुकी है। अब सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की पाकिस्तान टीम को अपना आखिरी मैच 25 सितंबर को बांग्लादेश टीम के साथ में खेलना है।

ये भी पढ़ें- पुरुष तो पुरुष पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर भी निकली जाहिल, अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद 6-0 का किया इशारा

Tagged:

PAK vs SL cricket news Asia Cup 2025 Salman Ali Agha Pakistan vs Sri Lanka Salman Ali Agha Statement
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का अगला मैच 24 सितंबर को बांग्लादेश के साथ है।