हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान के कप्तान ने दिखाई बौखलाहट, 'मैच फिक्सर' बताकर इस क्रिकेटर को किया बदनाम

Published - 18 Sep 2025, 02:56 PM | Updated - 18 Sep 2025, 11:37 PM

Pakistan

Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच हैंडशेक विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से एक बार फिर अपना आपा खोते हुए अनाप शनाप टिप्पणी की गई है। इस बार यह कारनामा पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान के द्वारा किया गया है। एक हालिया इंटरव्यू में दिये गए बयान में उन्होंने एक दिग्गज खिलाड़ी को "मैच फिक्सर" तक कह डाला। इस टिप्पणी ने पहले से ही गरमाए विवाद को और बढ़ा दिया है। यह घटना अब आगामी मुकाबले से पहले सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है।

Pakistan के पूर्व कप्तान का बड़ा आरोप

पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से एक के बाद एक आरोपों की झड़ी ने विवादों की बुझती आग को फिर हवा दे दी है। इस कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा द्वारा आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर निशाना साधा गया और उनकी निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लगाए।

लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमीज राजा ने एंडी पाइक्रॉफ्ट को "फिक्सर" करार देते हुए आरोप लगाया कि भारत से जुड़े मैचों में उनकी बार-बार मौजूदगी निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। यह तीखी टिप्पणी पाकिस्तानी कप्तान द्वारा इस घटना पर पहले ही निराशा व्यक्त करने के बाद आई है, जिससे बहस और बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में पाकिस्तान की हुई जलालत, अब खुद अपनी ही कंप्लेंट पर सलमान आगा की टीम ने मारा यू-टर्न, हैरत में लोग

मैच रेफरी के खिलाफ दावे

मीडिया से बातचीत में रमीज राजा ने कहा, "यह दिलचस्प है कि एंडी पाइक्रॉफ्ट भारतीयों के पसंदीदा खिलाड़ी कैसे लगते हैं। जब भी मैं टॉस के लिए गया, वह हमेशा वहां मौजूद रहे। उन्होंने भारत से जुड़े 90 से ज़्यादा मैचों में अंपायरिंग की है। आंकड़े बहुत एकतरफा है, और क्रिकेट में तटस्थता ऐसी नहीं होनी चाहिए।"

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने जोर देकर कहा कि क्रिकेट एक निष्पक्ष मंच बना रहना चाहिए जहां अधिकारी संदेह से परे हों, लेकिन एशिया कप 2025 में ऐसा होता नहीं दिख रहा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि ऐसे फैसले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की विश्वसनीयता को धूमिल कर सकते हैं।

पीसीबी के ड्रामे का हुआ अंत, सामने आई असलियत

यूएई (UAE) के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच से पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) का नाटक शुरू हो गया था, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुरुआत में टीम को स्टेडियम भेजने से इनकार कर दिया। खिलाड़ी लगभग एक घंटे तक अपने होटल में रुके रहे। वहीं, लाहौर में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पूर्व अध्यक्षों रमीज राजा और नजम सेठी के साथ बैठक कर टूर्नामेंट में खेलते रहने को निर्णय किया।

बहरहार, पाकिस्तान (Pakistan) को मंजूरी मिल गई और उसने यूएई को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। बाद में, नकवी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि मामला हाथ मिलाने की घटना में मैच रेफरी की भूमिका को लेकर था। अपने आरोपों के पक्ष में सफाई देते हए नकवी ने कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने खुद स्वीकार किया कि ऐसी घटना "नहीं होनी चाहिए थी"।

इतना ही नहीं, नकवी ने आगे अपने सफाईनामें में कहा कि, "हमारा मानना ​​है कि राजनीति और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते। यह एक खेल है और इसे ऐसा ही रहना चाहिए। अगर हमने बहिष्कार का फैसला किया होता, तो यह प्रधानमंत्री और सरकारी अधिकारियों से जुड़ा एक बड़ा फैसला होता। हमें उनका पूरा समर्थन था, लेकिन हमने क्रिकेट को आगे बढ़ने दिया।"

ये भी पढ़ें- 0,0,0... बुमराह को 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का ख्वाब देख रहा था ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, अब लगातार 3 बार नहीं खुला खाता

Tagged:

team india bcci PAKISTAN TEAM Ramiz Raja india vs pakistan pakistan Asia Cup 2025 Andy Pycroft