पाकिस्तान एक बार फिर दे सकता है भारत को सेमीफाइनल मे चुनौती कुछ ऐसे बन रहे हैं समीकरण
Published - 02 Jul 2019, 05:27 AM

Table of Contents
चार साल मे आने वाला यह क्रिकेट का 12वा महापर्व, इस बार इसका आयोजन इंग्लैंड और वेल्स मे हुआ है. इस चमचमती ट्राफी को अपने नाम करने के लिए दस टीमों ने भाग लिया था, पर अब 45 दिन के इस टूर्नामेंट मे आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके है. 9 जुलाई से सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जाएगा. अब जानिये क्या एक बार फिर सेमीफाइनल मे भिड सकते है भारत और पाकिस्तान.
इस तरह के गणित से पाकिस्तान अभी भी आ सकता है सेमीफाइनल की दौड़ मे
मैन इन ग्रीन ने अभी तक कुल 8 मैच खेले है और इसकी वजह से उसके पॉइंट्स है 9. इस समय पाकिस्तान की मुसीबत सिर्फ 2 टीमें बढ़ा रही है, और वो है बांग्लादेश और इंग्लैंड.
रविवार को इंग्लैंड से हार कर भारत ने पाकिस्तान की मुसीबतें बढ़ा दी है. क्योंकि अब इंग्लैंड के 10 पॉइंट्स हो गए है. ऐसे मे पाकिस्तान अंक तालिका मे 5वे स्थान पर है जहाँ से उसको सेमीफाइनल से बाहर किया जा सकता है.
इस समीकरण से भारत पाकिस्तान टीम हो सकती है आमने सामने
अब इस विश्व कप मे सिर्फ 6 मैच बाकी है और अगर इन मैच मे इस समीकरण के हिसाब से यही टीमें जीतती है तो
बांग्लादेश बनाम भारत : भारत
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड
अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज : कोई फर्क नहीं
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश : पाकिस्तान
श्रीलंका बनाम भारत : भारत
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका : साउथ अफ्रीका
अंक तालिका मे: भारत 15 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर होगा.
:ऑस्ट्रेलिया 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे पर होगा.
:न्यूजीलैंड 13 पॉइंट्स के साथ तीसरे पर होगा
:पाकिस्तान 11 पॉइंट्स के साथ चौथे पर होगा
आईसीसी नियम के अनुसार भारत पाक आमने सामने
आईसीसी के नियम अनुसार सेमीफाइनल मे अंक तालिका की पहली और चौथी टीम आपस मे खेलती है यानी की भारतीय टीम और पाकिस्तानी टीम फिर होगी आमने सामने.
वहीं अंक तालिका की दूसरी और तीसरी टीम एक दूसरे के विरुद्ध खेलेंगी. यानी की न्यूजीलैंड और गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की हो सकती है भिडंत.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम' पाकिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी 2019 विश्व कप