New Update
Rohit Sharma: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है। रावलपिंडी में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी है। बांग्लादेश के हाथों टेस्ट मैच गंवा देने के बाद पाकिस्तान की हालत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका में काफी बुरी हो गई है। इसके बावजूद उसकी फाइनल (WTC Final) में जाने की उम्मीदें जिंदा है।
पाकिस्तान के WTC Final में जाने की उम्मीदें हैं जिंदा
- पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 21 से 25 अगस्त तक पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया, जिसकी मेजबानी रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम ने की।
- इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा, जिसकी वजह से बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से जीत लगी। इस हार का नुकसान टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में हुआ।
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर चली गई है। हालांकि, इसके बावजूद उसके पास फाइनल (WTC Final) में जाने की उम्मीदें जिंदा है।
Rohit Sharma की गलती दिलाई पाकिस्तान को फाइनल का टिकट
- अगर रोहित शर्मा कोई गलती करते हैं तो पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचना आसान हो जाएगा। दरअसल, इस समय भारत पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है।
- अगर अगर टीम इंडिया अपने बचे हुए मैच में से कुछ मुकाबले जीतने में नाकाम रही तो पाकिस्तान के लिए फाइनल का टिकट हासिल करना सरल हो जाएगा।
- हालांकि, पाकिस्तान को अपने शेष आठ में से सात मुकाबले जीतने होगी। अगर वो एक से ज्यादा मैच हार जाती है तो उसके आगे का रास्ता काफी मुश्किल हो जाएगा।
फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को करना होगा ये काम
- मालूम हो की पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती घर पर टेस्ट मैच जीता होगी। क्योंकि साल 2021 के बाद से टीम ने नौ मैच घरेलू जमीन पर खेले हैं, जिसमें से एक भी वो जीत नहीं पाई।
- फिलहाल, पाकिस्तान का जीत प्रतिशत 30.56 फीसदी है और फाइनल में क्वालिफ़ाई करने के लिए उसको 60 प्रतिशत अंक की जरूरत है, जो कि वो सात मैच जीतकर ही पूरी कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 50 करोड़ से ज्यादा तक की कीमत पर IPL 2025 ऑक्शन में बिकेंगे रोहित शर्मा, इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी