चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान भेज दो वरना.......PCB ने दिखाई अपनी औकात, BCCI को दे डाली धमकी

author-image
Nishant Kumar
New Update
pakistan-boycott-t20-world-cup-2026-if-india-not-come-play-for-champions-trophy-2025

Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के शेड्यूल के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। लेकिन, 2008 के बाद से भारतीय टीम सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान नहीं गई है। पिछले साल हुए एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था।

इस टूर्नामेंट की मेजबानी हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका ने की थी। एक बार फिर BCCI ने आईसीसी के अगके ईवेंट में अपनी टीम को लेकर साफ कर दिया है कि वे नहीं जाएंगे। बल्कि, उन्होंने मैच को तटस्थ स्थल पर कराने की मांग की है। लेकिन PCB इसे मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है, इसलिए उसने धमकी भरा लहजा अपनाया है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

Champions Trophy 2025 के लिए पीसीबी का धमकी भरा लहजा

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यह भी धमकी दी है कि अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार करती है।
  • तो वह 2026 में भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएगा।
  • हालांकि पीसीबी की इस धमकी से क्या कुछ फैसला करेगा भारतीय क्रिकेट बोर्ड फिलहाल इसके बारे में कुछ भी कह पाना आसान नहीं है।

टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने की दी धमकी

  • पाकिस्तान के न्यूज चैनल के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी पूरे चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को पाकिस्तान में आयोजित करने पर अड़ा हुआ है।
  • पीसीबी ने 19 से 22 जुलाई तक कोलंबो में होने वाले आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान किसी भी हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव का विरोध करने का भी फैसला किया है।
  • दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान से यह खबर ऐसे समय में सामने आ रही है, जब चर्चा चल रही है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025  के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
  • इससे आईसीसी के सामने बड़ी समस्या खड़ी होने की आशंका है।

2008 के मुंबई हमलो के बाद रिश्तों में खटास आ गई

  • मालूम हो कि 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।
  • इन दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी स्थगित कर दी गई थी। भारत ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था।
  • तब भारतीय टीम ने पहला टी20 विश्व कप जीता था, जिसके बाद सुरक्षा चिंताओं के कारण 2008 एशिया कप के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
  • इस बार भी बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए हाइब्रिड मॉडल लागू करने का अनुरोध करने का संकेत दिया है और भारत से अपने मैच तटस्थ देशों में खेलने का अनुरोध किया है।

एशिया कप में भी यही हाल था

  • एशिया कप 2023 के दौरान भी ऐसी ही समस्या सामने आई थी।  उस वक्त भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था।
  • फिर एक हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया। भारत के सभी मैच श्रीलंका में खेले गए।
  • इसके चलते पाकिस्तान को सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी गंवानी पड़ी।
  • इसके चलते पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को पूरी तरह से पाकिस्तानी धरती पर कराने का कड़ा रुख अपनाया है।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जिम्बाब्वे जाने वाले 8 खिलाड़ी हुए बाहर

team india Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 T20 World Cup 2026