जिमी नीशम के सामने रोया पूरा पाकिस्तान, 10 में आधी टीम को अकेले निपटाकर खोला पंजा, बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

Published - 26 Mar 2025, 11:42 AM

Surya kumar yadav buy flats in mumbai (3)

James Neesham: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच 5 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कीवी टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज में भी 4-1 से फहत की। इस जीत में गेंदबाज जिमी नीशम (James Neesham) के आगे पाकिस्तान टीम पूरी तरह से धाराशाई हो गई। खिलाड़ी ने एक दो नहीं बल्कि 5 विकेट अपने नाम किए। इसी के चलते पाकिस्तान की पूरी टीम 128 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए जिमी नीशम को प्लेयर ऑऱ द मैच चुना गया।

जिमी नीशम ने झटके 5 विकेट

James Neesham enters record books with T20I fifer against Pakistan (1)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में जिमी नीशम (James Neesham) ने 5 विकेट हॉल अपने नाम दर्ज किया, जोकि खिलाड़ी का पहला टी-20 5 विकेट हॉल है। गेंदबाज ने अपने खाते के 4 ओवर्स में 22 रन खर्च करके 4 धाकड़ खिलाड़ियों को आउट किया है। जिमी नीशम ने आघा सलमान, अब्दुल समद, शादाब खान, जहानदाद खान और सुफियान मुकीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। गेंदबाज की बदौलत ही पाकिस्तान टीम 128 रन ही बना सकी। इससे पहले खिलाड़ी का बेस्ट 3/16 था।

पाकिस्तान के खिलाफ लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

जिमी नीशम (James Neesham) का ये कारनामा न्यूजीलैंड के लिए तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। पहले नंबर पर टिम साउथी और दूसरे नंबर पर लॉकी फर्ग्यूसन हैं। खिलाड़ी ने साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेला था। अब तक वो पाक टीम के खिलाफ 23 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें 16 पारियों में 18.45 की उम्दा औसत के साथ 20 विकेट लेने में सफल रहे हैं। खिलाड़ी ने अब तक 83 मुकाबलों की 57 पारियों में 24.44 की औसत और 8.94 की इकोनॉमी से 47 विकेट लिए हैं। जिसमें टी-20 में सबसे ज्यादा 20 विकेट पाकिस्तान के खिलाफ झटके हैं ।

सीरीज में कीवी टीम को मिली 4-1 से जीत

आखिरी टी-20 मैच की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए हैं। जिसमे जिमी नीशम (James Neesham) में सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब में कीवी टीम ने 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच के साथ ही न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज में भी 4-1 से जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: 53 मिनट तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जमकर रूलाय, मात्र 10 ओवर में हराकर 4-1 से टी20 सीरीज को किया अपने नाम

Tagged:

Pakistan Cricket Team Newzealand Cricket team PAK vs NZ James Neesham
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.