पाकिस्तान की कंगाली देख इस खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब एशेज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल कमा रहा करोड़ों

Published - 16 Jun 2023, 05:21 PM

pakistan-born-usman-khawaja-can-play-key-role-in-ashes-2023

Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज इंग्लैंड में शुरु हो चुकी है. सबसे रोमांचक मानी जाने वाली इस टेस्ट सीरीज पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें होती हैं. ये सीरीज पाकिस्तान क्रिकेट के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तानी मूल का एक खिलाड़ी भी एशेज (Ashes) सीरीज में भाग ले रहा है और अपना जौहर दिखाने को तैयार है. आईए हम आपको उस धुरंधर खिलाड़ी के बारे में बताते हैं.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहा ये खिलाड़ी

Ashes- Usman Khawaja

एशेज (Ashes) में खेल रहे पाकिस्तानी मूल के जिस खिलाडी की हम बात कर रहे हैं. वो हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja). 36 साल के उस्मान ख्वाजा का जन्म 18 दिसंबर 1986 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ था. जब वे 4 साल के थे तभी उनका परिवार पाकिस्तान की खस्ता हालत देखकर ऑस्ट्रेलिया चला गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले पाकिस्तानी मूल के वे पहले क्रिकेटर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा ने 2011 में टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और तब से टीम के नियमित सदस्य हैं.

एशेज सीरीज खेल रहे ख्वाजा

Ashes- Usman Khawaja

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) टेस्ट फॉर्मेट में मौजूदा दौरे में ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. वे एशेज (Ashes) सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेल रहे हैं. ख्वाजा ने 2010-2011 एशेज में डेब्यू किया था. एशेज कुछ शुरुआती टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

शुरुआती 6 एशेज टेस्ट में उनका औसत सिर्फ 19.66 था. 2019 एशेज में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया था लेकिन एशेज 2022 में उन्होंने शानदार वापसी की और सीडनी में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शतक (137 और 101) लगाते हुए टीम में जोरदार वापसी की और तब से टीम के अहम सदस्य हैं. ख्वाजा 8 टेस्ट एशेज खेल चुके हैं.

उस्मान ख्वाजा का टेस्ट करियर

Usman Khawaja

2011 में अपना टेस्ट करियर शुरु करने वाले उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने अबतक 61 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 14 शतक लगाते हुए उन्होंने 4508 रन बनाए हैं. इसके अलावा 40 वनडे मैचों में 2 शतक और 12 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 1554 रन बनाए हैं. एशेज 2023 में ऑस्ट्रेलिया के लिए वे एक अहम खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें- फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू

Tagged:

Ashes Usman Khawaja
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.