PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने कर दी पाकिस्तान की खटिया खड़ी, DLS मेथड ने बचाई इज्जत, तीसरे वनडे में किसी तरह दर्ज की जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे ने कर दी पाकिस्तान की खटिया खड़ी, DLS मेथड ने बचाई इज्जत, तीसरे वनडे में किसी तरह दर्ज की जीत

PAK vs ZIM: इन दिनों पाकिस्तान, ज़िम्बाब्वे का अन-ऑफिशियल दौरा कर रही है. जिसका तीसरा वनडे मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. ज़िमबाब्वे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 278 रन ही स्कोर बोर्ड पर बना सकी. हालांकि पाकिस्तान ने डीएलएस मेथड के तहत मुकाबले को 5 रन से अपने नाम किया. 6 वनडे मैच की खेली जा रही वनडे सीरीज़ में ज़िम्बाब्वे 2-1 से बढ़त बना चुकी है. पाकिस्तान की ओर से खेल रहे कई यंग सुपरस्टारों ने शानदार प्रदर्शन किया.

सीन विलयम्स ने खेली अहम पारी

publive-imageज़िम्बाब्वे की ओर से पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे जॉयलॉर्ड गम्बी 1 रन के स्कोर पर आउट हुए. वहीं उनका साथ देने उतरे तदिवानशे मुरुमणि ने 45 गेंद में 29 रन की पारी खेली. तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे वेस्ली मेधवेरे ने 62 गेंद में 41 रन बनाए. ज़िम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन सीन विलयम्स ने बनाए. उन्होंने 59 गेंद में 78 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत ज़िम्बाब्वे ने 10 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट शाहनवाज़ दहानी ने चटकाए उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में 43 रन खर्च कर चार विकेट अपने नाम किया.

कासिम अकरम ने ठोका अर्धशतक

publive-image279 रनों का पीछा करने उतकी पाकिस्तान की अन-ऑफिशियल टीम ने  माकाबले को डीएलस मेथड के तहत अपने नाम किया. सलामी बल्लेबाज़ मुहम्मद हुरैरा ने 29 गेंद में 19 रन बनाए. जबकि सईम अयूब ने 25 गेंद में 28 रन की पारी खेली. हसिबुल्लाह खान ने 60 गेंद में 49 रन की पारी खेली. ओमेयर युसूफ ने 38 गेंद में 29 रन जोड़े. इसके अलावा कासिम अकरम की नाबाद पारी ने पाकिस्तान को मैच जीताने में अहम योगदान निभाया. उन्होंने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए थे.

तेंदाई  ने झटके चार विकेट

publive-imageगौरतलब है कि ज़िम्बाब्वे की ओर से तेंदाई चतरा ने 9.5 ओवर में 53 रन खर्च कर 4 विकेट को अपने नाम किया. इसके अलावा वेंलिंगटन मसाकाद्जा ने 10 ओवर के स्पेल में 10 ओवर के स्पेल में 44 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया. वहीं विक्टर न्याउची ने 1 विकेट को अपने नाम किया. पाकिस्तान 46.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 263 रन बना चुका था. बाद में डीएलएस मेथड के तहत पाकिस्तान ने 5 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. इस मैच में  पाकिस्तान ने सीरीज़ में पहली जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: रोहित-कोहली होंगे बाहर, सरफराज-यशस्वी को मौका मिलना तय, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

PAK vs ZIM Sean Williams