IRE vs PAK: फखर-रिजवान की आंधी में गेंदबाजों ने टेके घुटने, दूसरे T20 में आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने बचाई इज्जत

Published - 13 May 2024, 05:36 AM

pakistan-beat-ireland-by-7-wickets-in ire-vs-pak-2nd t20i match

IRE vs PAK: 3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद आलोचना का शिकार हो रही पाकिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे टी 20 मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. ये जीत न सिर्फ सीरीज में बने रहने के लिए बल्कि पाकिस्तान के सम्मान के लिए भी जरुरी थी. पाकिस्तान की इस जीत के हीरो रहे फखर जमान (Fakhar Zaman), विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और आजम खान (Azam Khan). इन तीनों बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी पारियों से पाकिस्तान की जीत में बड़ी भूमिका अदा की.

IRE vs PAK: रिजवान और फखर की तूफानी पारी

  • आयरलैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य दिया था. इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान ने 13 के स्कोर पर बाबर आजम और साईम अयूब का विकेट खो दिया.
  • इस समय ऐसा लगा कि कहीं पाकिस्तान फिर न हार जाए. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने 77 गेंद में 140 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी.
  • फखर 40 गेंद में 6 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 78 रन की बेहतरीन पारी खेल कर आउट हुए. फखर का विकेट 153 के स्कोर पर गिरा. इस समय पाकिस्तान को 33 गेंद पर जीत के लिए 41 रन की जरुरत थी.
  • आजम खान ने 10 गेंद पर 4 छक्के लगाते हुए 30 रन बनाकर पाकिस्तान का स्कोर 16.5 ओवर में 195 तक पहुँचाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. रिजवान 46 गेंद में 75 रन की पारी खेल नाबाद लौटे. रिजवान ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, 37 साल के इस दिग्गज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

IRE vs PAK: शाहीन और आमिर रहे बेअसर

  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर और नसीम शाह आयरलैंड के बल्लेबाजों पर कोई खास प्रभाव नहीं डाल सके.
  • आयरलैंड 7 विकेट के नुकसान पर 193 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही. आयरलैंड की तरफ से लॉर्कन टुकर ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली.
  • इसके अलावा हैरी टैक्टर ने 32 और डिल्ने ने 10 गेंद में 28 रन की पारी खेली. शाहीन ने 4 ओवर में 46 रन देकर 3, आमिर ने 4 ओवर में 44 रन देकर 1, नसीम शाह ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिए. अब्बास अफरीदी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए.

IRE vs PAK: तीसरा मैच होगा रोमांचक

  • 3 मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. 14 मई को होने वाला तीसरा और आखिरी मैच रोमांचक होगा.
  • आयरलैंड इस मैच में जीत दर्ज कर इतिहास रचना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान इस मैच में जीत दर्ज करते हुए अपना सम्मान बचाना चाहेगी.

ये भी पढ़ें- CSK के कप्तान का बुरा हाल, ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने नाम किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, 16 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा

Tagged:

IRE vs PAK Lorcan Tucker Paul Stirling Mohammad Rizwan Fakhar Zaman Azam Khan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.