पाकिस्तान के सामने नतमस्तक हुई टीम इंडिया, 2 विकेट से मिली करारी हार

author-image
Amit Choudhary
New Update
Under-19 Asia Cup

जनवरी 2022 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 (Under-19 World cup 2022) के लिए भारतीय युवा टीम की तैयारी जोरों- शोरों से चल रही है. इसी कड़ी में टीम इंडिया अभी अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) में हिस्सा ले रही है. पहले मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद आज पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 237 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तानी टीम ने अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया.

टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी

Under-19 Asia Cup

दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड नंबर-2 में Under-19 Asia Cup के तहत भारत और पाकिस्तान की युवा टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान कासिम अकरम ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. दोनों ही टीमें Under-19 Asia Cup में अपना-अपना पहला मुकाबला जीत के यहाँ आई थी. भारतीय टीम ने जहाँ अपने पहले मैच में यूएई को हराया था. वही पाकिस्तानी टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी.

काफी खराब रही शुरुआत

Under-19 Asia Cup

Under-19 Asia Cup: टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय युवा टीम (Indian Under-19 Team) की शुरुआत काफी खराब रही. टीम इंडिया ने अपने शुरूआती 3 विकेट केवल 14 रनों पर ही गवां दिए. कप्तान यश धुल (Yash Dhul) और ओपनर बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvansi) अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

100 रन तक पहुँचते- पहुँचते आधी भारतीय टीम पवेलियन पहुँच चुकी थी. लेकिन उसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अराध्य यादव (Aradhya Yadav) ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिल टीम को संभाला और टीम को 237 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

अराध्य ने 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कौशल ताम्बे (Kaushal Tambe) ने 32 और अंत में राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने केवल 20 गेंदों पर 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पाकिस्तान के तरफ से जीशान ज़मीर (Zeeshan Zameer) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये.

रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीता पाकिस्तान

Under-19 Asia Cup

Under-19 Asia Cup: 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की भी शुरुआत भी खराब रही. राजवर्धन हैंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी अपना जलवा दिखाया और पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज अब्दुल वाहिद (Abdul Wahid) को सुनी के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. हालांकि उसके बाद मुहम्मद शहजाद (Muhammad Shehzad) और माज सदाक़त (Maaz Sadaqat) ने दुसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. सदाक़त ने 29 रन बनाए.

शहजाद आसानी से अपने शतक की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन तभी राजवर्धन ने एक शानदार डायरेक्ट हिट कर उन्हें 81 रन के निजी स्कोर पर रनआउट कर भारतीय टीम की वापसी कराई. लेकिन अंत में अहमद खान (Ahmad Khan) ने केवल 19 गेंदों पर 29 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल पाकिस्तान को अंतिम गेंद पर 2 विकेट से एक रोमांचक जीत दिला दी. अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को जीतने के लिए 2 रनों की जरुरत थी. अहमद खान ने चौका लगाकर टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी.

indian under 19 team Under 19 World cup 2022 Yash Dhul Rajvardhan Hangargekar