पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उड़ाया बांग्लादेश टीम का गर्दा, 11 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में बनाई जगह

Published - 26 Sep 2025, 12:04 AM

PAK vs BAN

PAK vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 28 सितंबर को अब पाकिस्तान का सामना भारत से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान जाकर अली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था।

पहले गेंदबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने पाकिस्तानियों को 20 ओवर में 135 के मामूली स्कोर पर रोक दिया था, लेकिन पीछा करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेशी पारी 124 रन ही बना सकी, और 11 रन से मुकाबला हार गई। बांग्लादेश (PAK vs BAN) के पास एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने का शानदार मौका था, लेकिन खराब बल्लेबाजी के चलते उन्होंने यह मौका हाथ से गंवा दिया। वहीं, अब एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

PAK vs BAN: बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने किया निराश

बांग्लादेश के पास 20 ओवर में 136 रन बनाकर फाइनल का टिकट कटाने का शानदार मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए। 120 गेंदों पर 136 रन बनाने मैदान पर उतरी बांग्लादेश (PAK vs BAN) टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में परवेज हुसैन इमोन शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद 23 के स्कोर पर तौहदी ह्रदोय (5), 29 के स्कोर पर सैफ हसन (18), 44 के स्कोर पर महेदी हसन (11), 63 पर नुरुल हसन (16), 73 पर कप्तान जाकर अली (5) और 97 पर शमी हुसैन (30) का विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश (PAK vs BAN) का एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया।

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने निरंतर काल पर विकेट गंवाए, जिसका खामियाजा उन्हें मैच गंवाकर भुगतना पड़ा। वहीं, पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके।

वहीं, सैम अयूब ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च करके दो बल्लेबाजों का शिकार किया। जबकि मोहम्मद नवाज (1), हरिस रऊफ (3) ने भी कमाल की गेंदबाजी का परिचय दिया।

फ्लॉप रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते उतरी पाकिस्तान (PAK vs BAN) की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में साहिबजादा फरहान 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर आए सैम अयूब (0) भी खाता खोले बिना चलते बने। यह चौथी बार था जब वह एशिया कप 2025 में शून्य पर आउट हुए हैं।

बैक टू बैक दो बड़े विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते पावर प्ले में दो विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए, लेकिन पावर प्ले खत्म होते ही फखर जमान (20 गेंदों पर 13 रन) भी खराब शॉट खेलकर चलते बने। इसके बाद हुसैन तलत कप्तान (7 गेंदें, 3 रन) सलमान अली आगा (23 गेंदें, 19 रन) भी बल्ले से फ्लॉप रहे।

एक वक्त पर पाकिस्तान (PAK vs BAN) की आधी टीम 49 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी (19), मोहम्मद नवाज (15 गेंदें, 25 रन), मोहम्मद हारिस (23 गेंदें, 31 रन) और फहीम अशरफ (9 गेंदें, नाबाद 14 रन) की बदौलत जैसे-तैसे 20 ओवर में 135/8 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

एक समय पाकिस्तान (PAK vs BAN) का 20 ओवर में 100 रन बनाना भी मुश्किल लग रहा था, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बहुमूल्य भूमिका निभाई।

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने मचाया कोहराम

बांग्लादेश के कप्तान जाकर अली का टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला एक दम सही साबित हुआ। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने पहली गेंद से ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल के रखा हुआ था जो कि अंतिम गेंद तक देखने को मिला। करो या मरो मैच में तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया।

वहीं, मेहदी हसन ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जबकि तंजीन हसन साकिब ने 4 ओवर में 28 रन खर्च किए। हालांकि, इस दौरान वह कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। बांग्लादेश (PAK vs BAN) के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

बांग्लादेश (PAK vs BAN) के स्टार लेग स्पिनर रशिद हुसैन ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर दो बड़े विकेट झटके। इस मैच में बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा था।

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज हुए बुरी तरह फ्लॉप, 135 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, तो फैंस ने जमकर लिए मजे

Tagged:

bangladesh cricket team Asia Cup 2025 Pakistan vs Bangladesh Ind vs Ban Final
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर